हजारीबागः जिले में रामनवमी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. लाखों की संख्या में रामभक्त नाचते-गाते श्रीराम का जन्मोत्सव मना रहे हैं. जब देशभर में रामनवमी का उत्साह समाप्त हो जाता है तो हजारीबाग में रामनवमी पर्व का आगाज होता है. तीन दिनों तक हजारीबाग में रामनवमी की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाती है. गुरुवार रात के 10:00 बजे से शोभा यात्रा निकालने की शुरुआत की गई थी, जो शुक्रवार देर रात तक जारी रहेगा.
रामनवमी की शोभा यात्रा में 100 से अधिक झांकी निकाली गई
लगभग 10 किमी की शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. शोभा यात्रा में 100 से अधिक झांकियां शामिल थी. वहीं शोभा यात्रा में लाखों की संख्या में राम भक्त शामिल थे. हजारीबाग ही नहीं आसपास के जिले से भी बड़े संख्या में लोग रामनवमी जुलूस का आनंद उठाने के लिए पहुंचे हैं.वहीं प्रशासन की ओर से रामनवमी की झांकी को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. हजारीबाग में 100 साल से अधिक का रामनवमी जुलूस का इतिहास रहा है. इस वर्ष अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनवमी जुलूस में भक्तों का उत्साह चरम पर है.
94 अखाड़ा की ओर से निकाली गई रामनवमी की शोभा यात्रा
वहीं इस संबंध में हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जा रही है. काफी गर्मी होने के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं है. लगभग 94 अखाड़ा की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई है. देर रात तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
हजारीबाग की रामनवमी शोभा यात्रा को मिले राजकीय महोत्सव का दर्जा
दूसरी ओर हजारीबाग सदर विधायक सह एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी की यही खासियत है कि यहां एकादशी तक शोभा यात्रा निकाली जाती है. 36 घंटे से अधिक राम भक्त नाचते-गाते प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इसकी भव्यता बढ़ी है और 100 साल का पुराना इतिहास रहा है ऐसे में इसे राजकीय महोत्सव का भी दर्जा मिलना चाहिए.
आईजी स्वयं कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग
वहीं हजारीबाग में रामनवमी की शोभा यात्रा की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय भी कर रहा है. बोकारो रेंज के आईजी एस माइकल राज स्वयं हजारीबाग पहुंचे हुए हैं और विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ काफी अधिक है और लोगों में खासा उत्साह है. सुरक्षा में तैनात जवान भी नाचते-गाते रामनवमी की शोभा यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
रामनवमी पर बेटों के साथ बेटियों ने भी दिखाया दमखम, तलवारबाजी के साथ दिखाए कई करतब - Ram Navami 2024
रामनवमी के मौके पर हजारीबाग में हुआ दंगल, कई राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल - Dangal In Hazaribag