नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम से जुड़ी चीजों की भारी डिमांड है. दिल्ली के करोल बाग स्थित ज्वैलर्स शोरूम में सोने-चांदी के राम मंदिर और राम मंदिर के चिह्नित गहनों की डिमांड बढ़ गई है. शोरूम में राम मंदिर के मॉडल को भी लगाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सोने की अंगूठी हो या गले का हार यहां सभी पर राम मंदिर के मॉडल वाले गहने उपलब्ध हैं. 10 ग्राम सोने के लॉकेट से लेकर, 900 ग्राम सोने से बना भव्य राम मंदिर मॉडल भी मौजूद है. ज्वैलरी शोरूम की सीईओ प्रियंका सिंह ने बताया कि, "पिछले 6 महीने से हम इन डिजाइनों को बनाने में लगे हैं. 25 प्रतिभाशाली कारीगरों ने इन्हें तैयार किया है. इन पर बड़ी बारीकी से काम किया गया है. सोने पर प्रभु श्री राम मंदिर का मॉडल और राम दरबार बनाया गया है. इसके साथ ही कुछ नेकलेस पर भी राम मंदिर के मॉडल को प्रदर्शित किया गया है. इतना ही नहीं नेकलेस की मोतियों पर भी रामायण को प्रदर्शित किया गया है."
प्रियंका ने बताया कि एक नेकलेस ऐसा है जिसमें पूरा राम दरबार है. राम जी, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी इस नेकलेस में हैं. जिसे सोने और हीरों से बनाया गया है. हमने अपने शोरूम को भी पूरी तरह से रामायण के थीम पर सजाया है. फोटो लगाए गए हैं इसके अलावा प्रभु श्री राम की सोने की चरण पादुका, हाथों के कड़े, गले के नेकलेस, रिंग्स सभी पर प्रभु श्री राम का चित्रण किया गया है.