ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: चंडीगढ़ श्री हनुमंत धाम मंदिर में 31 फीट ऊंचा धनुष बाण स्थापित, लगेगा 5 क्विंटल लड्डू का भोग

Hanumat Dham temple chandigarh: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. वहीं, चंडीगढ़ सेक्टर- 40 में श्री हनुमंत धाम मंदिर में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 31 फीट ऊंचा धनुष बाण स्थापित किया गया है.

Hanumant Dham temple chandigarh
हनुमंत धाम मंदिर में 31 फीट ऊंचा धनुष बाण स्थापित
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 7:19 AM IST

चंडीगढ़: 22 जनवरी को देशभर में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ सेक्टर- 40 स्थित श्री हनुमंत धाम मंदिर में महिला कमेटी की ओर से भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर महिलाओं की कमेटी द्वारा भव्य उत्सव का आयोजन किया गया.

हनुमंत धाम मंदिर में 31 फीट का धनुष बाण स्थापित: बता दें कि सेक्टर- 40 बी में श्री हनुमंत धाम में 31X15 फीट की रंगोली बनाई जाएगी. इसके साथ ही 31 फीट का एक धनुष-बाण भी स्थापित किया गया है. इससे पहले मंदिर में हनुमान की 31 फीट ऊंची मूर्ति भी स्थापित की गई थी. उसके साथ ही यहां 31 फीट का गदा पहले से स्थापित है. गौर रहे कि शहर का यह इकलौता मंदिर है जहां महिलाओं द्वारा कमेटी बनाई गई है. इस मंदिर का संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जाता है. राम मंदिर की स्थापना के मौके पर महिलाओं द्वारा तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर महिला कमेटी द्वारा शनिवार, 20 जनवरी को शोभायात्रा निकाली गई. इसके तहत आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने कलश के साथ सेक्टर- 39 और सेक्टर- 40 का दौरा किया. वहीं, मंदिर की अध्यक्ष मीना तिवारी ने बताया कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर बहुत प्रसन्न हैं और उनके जैसी कई महिलाएं इस दिन को एक त्योहार के तौर पर मनाने जा रहे हैं.

Chandigarh Hanuman Mandir
मंदिर महिला कमेटी की ओर से निकाली गई शोभायात्रा.

चंडीगढ़ हनुमंत धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण: मंदिर कमेटी के अनुसार सोमवार, 22 जनवरी को श्री हनुमंत धाम मंदिर में सुबह 11:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव समारोह अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. वहीं, दोपहर 2:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और संकट मोचन पाठ के अलावा भजन एवं संकीर्तन किया जाएगा. उसके बाद 5 क्विंटल लड्डू का भी भोग लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद

ये भी पढ़ें: अयोध्या से पंचकूला पहुंची राम नाम की 400 ईंटें, माता मनसा देवी मंदिर में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण

चंडीगढ़: 22 जनवरी को देशभर में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ सेक्टर- 40 स्थित श्री हनुमंत धाम मंदिर में महिला कमेटी की ओर से भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर महिलाओं की कमेटी द्वारा भव्य उत्सव का आयोजन किया गया.

हनुमंत धाम मंदिर में 31 फीट का धनुष बाण स्थापित: बता दें कि सेक्टर- 40 बी में श्री हनुमंत धाम में 31X15 फीट की रंगोली बनाई जाएगी. इसके साथ ही 31 फीट का एक धनुष-बाण भी स्थापित किया गया है. इससे पहले मंदिर में हनुमान की 31 फीट ऊंची मूर्ति भी स्थापित की गई थी. उसके साथ ही यहां 31 फीट का गदा पहले से स्थापित है. गौर रहे कि शहर का यह इकलौता मंदिर है जहां महिलाओं द्वारा कमेटी बनाई गई है. इस मंदिर का संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जाता है. राम मंदिर की स्थापना के मौके पर महिलाओं द्वारा तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर महिला कमेटी द्वारा शनिवार, 20 जनवरी को शोभायात्रा निकाली गई. इसके तहत आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने कलश के साथ सेक्टर- 39 और सेक्टर- 40 का दौरा किया. वहीं, मंदिर की अध्यक्ष मीना तिवारी ने बताया कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर बहुत प्रसन्न हैं और उनके जैसी कई महिलाएं इस दिन को एक त्योहार के तौर पर मनाने जा रहे हैं.

Chandigarh Hanuman Mandir
मंदिर महिला कमेटी की ओर से निकाली गई शोभायात्रा.

चंडीगढ़ हनुमंत धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण: मंदिर कमेटी के अनुसार सोमवार, 22 जनवरी को श्री हनुमंत धाम मंदिर में सुबह 11:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव समारोह अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. वहीं, दोपहर 2:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और संकट मोचन पाठ के अलावा भजन एवं संकीर्तन किया जाएगा. उसके बाद 5 क्विंटल लड्डू का भी भोग लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद

ये भी पढ़ें: अयोध्या से पंचकूला पहुंची राम नाम की 400 ईंटें, माता मनसा देवी मंदिर में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.