चंडीगढ़: 22 जनवरी को देशभर में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ सेक्टर- 40 स्थित श्री हनुमंत धाम मंदिर में महिला कमेटी की ओर से भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर महिलाओं की कमेटी द्वारा भव्य उत्सव का आयोजन किया गया.
हनुमंत धाम मंदिर में 31 फीट का धनुष बाण स्थापित: बता दें कि सेक्टर- 40 बी में श्री हनुमंत धाम में 31X15 फीट की रंगोली बनाई जाएगी. इसके साथ ही 31 फीट का एक धनुष-बाण भी स्थापित किया गया है. इससे पहले मंदिर में हनुमान की 31 फीट ऊंची मूर्ति भी स्थापित की गई थी. उसके साथ ही यहां 31 फीट का गदा पहले से स्थापित है. गौर रहे कि शहर का यह इकलौता मंदिर है जहां महिलाओं द्वारा कमेटी बनाई गई है. इस मंदिर का संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जाता है. राम मंदिर की स्थापना के मौके पर महिलाओं द्वारा तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर महिला कमेटी द्वारा शनिवार, 20 जनवरी को शोभायात्रा निकाली गई. इसके तहत आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने कलश के साथ सेक्टर- 39 और सेक्टर- 40 का दौरा किया. वहीं, मंदिर की अध्यक्ष मीना तिवारी ने बताया कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर बहुत प्रसन्न हैं और उनके जैसी कई महिलाएं इस दिन को एक त्योहार के तौर पर मनाने जा रहे हैं.
चंडीगढ़ हनुमंत धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण: मंदिर कमेटी के अनुसार सोमवार, 22 जनवरी को श्री हनुमंत धाम मंदिर में सुबह 11:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव समारोह अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. वहीं, दोपहर 2:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और संकट मोचन पाठ के अलावा भजन एवं संकीर्तन किया जाएगा. उसके बाद 5 क्विंटल लड्डू का भी भोग लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद