पटना : बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव लगातार राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. वह सोशल मीडिया से लेकर अपने तमाम कार्यक्रम में मीडिया के सामने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का चुनावी हथकंडा बताया है. एक बार फिर उन्होंने भगवान राम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
-
राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं !
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की…
">राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं !
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 23, 2024
श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की…राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं !
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 23, 2024
श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की…
तेज प्रताप ने एक्स पर अपने हैंडल से लिखा है कि "राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहा है. श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही है. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है. सियावर रामचंद्र की जय".
पहले भी राम मंदिर को लेकर दिया है बयान : बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था. उन्होंने डीएसएस के स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमको सपना आया है कि राम जी 22 जनवरी को धरती पर नहीं आयेंगे. यह लोग ढोंगी लोग हैं. सिर्फ यह सपना हमें नहीं आया है.
लगातार बीजेपी पर करते रहे हैं हमला : इससे पहले भी उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कहा था कि " भगवान राम का आगमन तभी होगा जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का पताका फहराए जाएगा." अब एक बार फिर से तेजप्रताप का बयान ऐसे समय में आया है, जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और अयोध्या में राम मंदिर सभी के लिए खुल गया है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि राम नहीं आए हैं, चुनाव आया है. उनके इस बयान से बड़ा राजनीतिक बहस छिड़ गया है.
ये भी पढ़ें : 'राम घर आएंगे..' बोले तेज प्रताप यादव- 'जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का झंडा लहराएगा'