ETV Bharat / state

रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा से पहले पेंड्रा में रामधुन की गूंज, रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा - रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामोत्सव से पहले पेंड्रा में रामभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली है. इस शोभायात्रा में भारी संख्या में रामभक्त राम की धुन पर नाचते गाते नजर आए.

Ram Mandir Pran Pratishtha
रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:59 PM IST

प्राणप्रतिष्ठा से पहले पेंड्रा हुआ राममय

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे देश में 22 जनवरी को लेकर खास तैयारियां की जा रही है. अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय हो गया है. जगह-जगह रामभक्त शोभायात्रा निकालकर राम की धुन पर भगवान को याद कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को पेंड्रा नगर भी राममय हो गया है. यहां रामभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली है. ये यात्रा हिन्दू जन जागरण के लिए निकाली गई है. इसमें भारी संख्या में राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी राम जी के जयकारे लगाते नाचते-गाते नजर आए.

भक्तिगीतों पर थिरकते नजर आए रामभक्त: इस दौरान हजारों की तादाद में रामभक्त राम की धुन में नाचते-गाते नजर आए. पिछले एक सप्ताह से जिले के हर क्षेत्र में राम भक्त शोभायात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, शनिवार को निकाली गई यात्रा में राजनीतिक दलों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. तकरीबन 4 घंटे तक ये यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करती रही. राम हनुमान के बड़े-बड़े भगवा ध्वज लिए नवयुवक और महिलाएं शोभायात्रा का हिस्सा बनते रहे. इस दौरान कुछ युवा और महिलाएं भक्तिगीतों पर थिरकते नजर आए. रैली का मुख्य आकर्षण धुमाल बैंड था. साथ ही राम दरबार की रथ यात्रा में छोटे-छोटे बच्चों को राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान के रूप में सजाया गया था.

22 जनवरी को इससे भी बड़ा आयोजन नगर में किया जाएगा. राम रथ यात्रा में लगभग 5000 से अधिक स्थानीय लोगों ने भाग लिया, जो विभिन्न धार्मिक समाजों द्वारा अब तक निकाली गई शोभा यात्राओं में सर्वाधिक है. -कार्यक्रम के आयोजक

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है. इस मौके पर पूरे देश में रामोत्सव मनाया जाएगा. घर-घर दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी. इस दिन हर एक मंदिर में खास पूजा-अर्चना की जाएगी. इसे लेकर हर जगह तैयारी कर ली गई है. वहीं, राम भक्तों में इस दिन को लेकर खासा उत्साह है.

प्राणप्रतिष्ठा से पहले पेंड्रा हुआ राममय

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे देश में 22 जनवरी को लेकर खास तैयारियां की जा रही है. अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय हो गया है. जगह-जगह रामभक्त शोभायात्रा निकालकर राम की धुन पर भगवान को याद कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को पेंड्रा नगर भी राममय हो गया है. यहां रामभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली है. ये यात्रा हिन्दू जन जागरण के लिए निकाली गई है. इसमें भारी संख्या में राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी राम जी के जयकारे लगाते नाचते-गाते नजर आए.

भक्तिगीतों पर थिरकते नजर आए रामभक्त: इस दौरान हजारों की तादाद में रामभक्त राम की धुन में नाचते-गाते नजर आए. पिछले एक सप्ताह से जिले के हर क्षेत्र में राम भक्त शोभायात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, शनिवार को निकाली गई यात्रा में राजनीतिक दलों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. तकरीबन 4 घंटे तक ये यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करती रही. राम हनुमान के बड़े-बड़े भगवा ध्वज लिए नवयुवक और महिलाएं शोभायात्रा का हिस्सा बनते रहे. इस दौरान कुछ युवा और महिलाएं भक्तिगीतों पर थिरकते नजर आए. रैली का मुख्य आकर्षण धुमाल बैंड था. साथ ही राम दरबार की रथ यात्रा में छोटे-छोटे बच्चों को राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान के रूप में सजाया गया था.

22 जनवरी को इससे भी बड़ा आयोजन नगर में किया जाएगा. राम रथ यात्रा में लगभग 5000 से अधिक स्थानीय लोगों ने भाग लिया, जो विभिन्न धार्मिक समाजों द्वारा अब तक निकाली गई शोभा यात्राओं में सर्वाधिक है. -कार्यक्रम के आयोजक

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है. इस मौके पर पूरे देश में रामोत्सव मनाया जाएगा. घर-घर दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी. इस दिन हर एक मंदिर में खास पूजा-अर्चना की जाएगी. इसे लेकर हर जगह तैयारी कर ली गई है. वहीं, राम भक्तों में इस दिन को लेकर खासा उत्साह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.