दंतेवाड़ा: 1 सितंबर को पोंदुम गांव में लगने वाले हाट बाजार से छह महीने का बच्चा अपहृत हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक सवार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद अबतक बच्चे का कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है. सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने बीते दिनों सात सितंबर को भी प्रदर्शन किया था. बच्चे की बरामदगी नहीं होने के बाद एक बार फिर शनिवार को सर्व आदिवासी समाज सड़कों पर उतरा. रैली की शक्ल में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बाजार पारा से हुआ बच्चे का अपहरण: पोंदुम गांव में एक सितंबर को बाजार पारा में महिला अपने बच्चे के साथ बाजार गई थी. महिला ने बच्चे को पास में लगे झूले में सुला दिया. इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने बच्चे का अपहरण कर लिया. सात सितंबर को नाराज सर्व आदिवासी समाज ने युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उस वक्त पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपहरण करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा, बच्चे को भी बरामद कर लिया जाएगा. लेकिन अबतक बच्चे को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.
''छह महीने का बच्चा अगवा हो गया. 13 दिन से ज्यादा बीत गए हैं. अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हमारी प्रशासन से मांग है कि वो बच्चे को जल्द से जल्द खोज लाए. बाजार में जितने भी लोग बाहर से आते हैं उनका आधार कार्ड और जाति निवास प्रमाण पत्र चेक किया जाना चाहिए. ये पता होना चाहिए कि बाजार में कौन आ रहा है कौन जा रहा है''. - बल्लू भवानी, सर्व आदिवासी समाज, दंतेवाड़ा
''पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द बच्चे को खोज निकाले. अगर जल्द बच्चे को पुलिस नहीं खोज पाती है तो हम इससे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे''. - भीमसेन सिंह, सर्व आदिवासी समाज, दंतेवाड़ा
सर्व आदिवासी समाज फिर हुआ गोलबंद: अल्टीमेटम का वक्त पूरा होने के बाद भी अपहृत बच्चा बरामद नहीं किया जा सका है. इस बात से नाराज सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने शनिवार को फिर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.सर्व आदिवासी समाज नेदंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली. समाज विशेष के लोगों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.