ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा' के अनुरूप अब कार्रवाई हो रही है - Road show of CM Bhajanlal

सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में चूरू के रतनगढ़ में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया.

ROAD SHOW OF CM BHAJANLAL
चूरू के रतनगढ़ में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 5:40 PM IST

चूरू के रतनगढ़ में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो

चूरू. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए नेताओं की दौड़-धूप तेज हो गई है. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को हेलीकॉप्टर से रतनगढ़ पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में रोड शो कर सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश को विकास के नए पथ पर ले जाने के लिए हमें पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे.

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने देश की संस्कृति को बदलने का काम किया है. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला भी था, लेकिन 2014 के बाद देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओं का नारा लगाया था, लेकिन पीएम मोदी ने गरीब को सहारा देकर उसे आर्थिक रूप से ऊंचा उठाने का काम किया है. आज पीएम मोदी ने गरीबी रेखा से नीचे के देश के 25 करोड़ लोगों को ऊपर उठाकर उनकी गरीबी मिटाई है.

कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी : उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. पीएम ने कहा था न खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा. अगर किसी ने खाया तो अंदर से भी निकाल लूंगा. उनके इस कथन के अनुरूप अब कार्रवाई भी हो रही है. कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं के पास 300-300 करोड़ की राशि मिल रही है. अगर हमें इन भ्रष्टाचारियों को सबक सीखाना है तो मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे.

इसे भी पढ़ें : राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- हमारे लिए जनता जनार्दन, लेकिन कांग्रेस के लिए 'परिवार' ही सबकुछ - Lok Sabha Election 2024

विश्व में भारत की बनी अलग पहचान : सीएम ने कहा कि आज विदेश में भारत के नाम का डंका बज रहा है. भारत ने विश्व में एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने चूरू लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया को विजयी बनाकर पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसना शुरू हो गई है. इससे पहले सीएम शर्मा का भाजपा पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया.

सीएम ने किया रोड शो : पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि के घर पर आयोजित सभा के बाद सीएम शर्मा ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान शहर के लोगों ने जगह-जगह सीएम शर्मा का स्वागत किया. सीएम शर्मा ने गाड़ी में खड़े होकर व हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन किया. सीएम के रोड शो के दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था रही. रोड शो वाले रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्जन भी रखा गया.

चूरू के रतनगढ़ में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो

चूरू. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए नेताओं की दौड़-धूप तेज हो गई है. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को हेलीकॉप्टर से रतनगढ़ पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में रोड शो कर सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश को विकास के नए पथ पर ले जाने के लिए हमें पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे.

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने देश की संस्कृति को बदलने का काम किया है. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला भी था, लेकिन 2014 के बाद देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओं का नारा लगाया था, लेकिन पीएम मोदी ने गरीब को सहारा देकर उसे आर्थिक रूप से ऊंचा उठाने का काम किया है. आज पीएम मोदी ने गरीबी रेखा से नीचे के देश के 25 करोड़ लोगों को ऊपर उठाकर उनकी गरीबी मिटाई है.

कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी : उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. पीएम ने कहा था न खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा. अगर किसी ने खाया तो अंदर से भी निकाल लूंगा. उनके इस कथन के अनुरूप अब कार्रवाई भी हो रही है. कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं के पास 300-300 करोड़ की राशि मिल रही है. अगर हमें इन भ्रष्टाचारियों को सबक सीखाना है तो मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे.

इसे भी पढ़ें : राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- हमारे लिए जनता जनार्दन, लेकिन कांग्रेस के लिए 'परिवार' ही सबकुछ - Lok Sabha Election 2024

विश्व में भारत की बनी अलग पहचान : सीएम ने कहा कि आज विदेश में भारत के नाम का डंका बज रहा है. भारत ने विश्व में एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने चूरू लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया को विजयी बनाकर पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसना शुरू हो गई है. इससे पहले सीएम शर्मा का भाजपा पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया.

सीएम ने किया रोड शो : पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि के घर पर आयोजित सभा के बाद सीएम शर्मा ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान शहर के लोगों ने जगह-जगह सीएम शर्मा का स्वागत किया. सीएम शर्मा ने गाड़ी में खड़े होकर व हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन किया. सीएम के रोड शो के दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था रही. रोड शो वाले रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्जन भी रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.