पंडरिया/धमतरी/ गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. आम से लेकर खास लोगों ने भाई बहन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस बीच प्रदेश में जेलों का नजारा भी भावुक करने वाला था. कोरोना काल के बाद इस बार बहनों ने अपने कैदी भाइयों को राखी बांधा. सुरक्षा पर तैनात जवानों को भी बहनों ने राखी बांधी. साथ ही नेताओं ने भी अपनी बहन के अलावा अन्य बहनों से राखी बंधवाया.
गरियाबंद में कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी: गरियाबंद जिला जेल में आज का माहौल भावुक करने वाला था. रक्षाबंधन पर बहनों ने नम आंखों से अपने भाई को राखी बंधी. साथ ही उनसे वापस कोई गलत काम न करने का वादा लिया. जेल प्रशासन की ओर से राखी पर्व को लेकर खास तैयारियां की गई थी. वहीं, राखी के साथ मिठाई ले जाने की छूट बहनों को दी गई.
"यहां आकर राखी बांधना अच्छा नहीं लग रहा है. हमने भाई को समझाया है कि दोबारा ऐसी गलती न करे." -कैदी की बहन
धमतरी में जवान भाइयों को बहनों ने बांधी राखी: धमतरी जिले में जवानों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की टीम ने नक्सल क्षेत्र में जाकर जवानों को राखी बांधी. राखी बंधवाते समय जवान भावुक हो गए. बहनों ने जवानों को रक्षा करने की शपथ भी दिलाई. इन बहनों ने अपने जवान भाइयों के साथ कैम्प में परिवार की तरह घंटो समय बिताया. इसके बाद देश भक्ति गीतों पर जवान और बहने थिरकती नजर आई.
"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" टीम की ओर से रक्षाबंधन का पर्व जवानों के साथ मनाने आए हैं. सिहावा स्थित बेस कैंप में जाकर हमने जवान भाइयों को राखी बांधी. ये भाई बीहड़ जंगल में रहकर हमारी और देश की रक्षा करते हैं. उन्हें एक पारिवारिक माहौल देकर हमने इस खास पर्व को मनाया है. - बीथिका विश्वास, स्थानीय
मंत्री तोखन साहू ने बंधवाई बहनों से राखी: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रक्षाबंधन पर्व के मौके पर अपनी बहन से राखी बंधवाया. इस दौरान अन्य बहनों ने भी मंत्री तोखन साहू को राखी बांधा. इस दौरान मंत्री तोखन साहू ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी. साथ ही बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.