ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के चौखुटिया की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अरेस्ट, सिर पर पत्थर मारकर की थी हत्या - Almora Rakesh Joshi mystery - ALMORA RAKESH JOSHI MYSTERY

अल्मोड़ा के चौखुटिया में राकेश जोशी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर राकेश जोशी की हत्या की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 4:44 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में की चौखुटिया थाना क्षेत्र में बीती 23 अगस्त की रात को गाजा बसकन्या गांव में हुई राकेश जोशी के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में पुलिस ने हत्यारोपी खीम सिंह को अरेस्ट किया है. हत्यारोपी के पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया है. वहीं आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि चौखुटिया के गाजा बसकन्या गांव के पास सड़क पर 24 अगस्त को एक व्यक्ति का शव मिला था. शव की शिनाख्त वेतनधार गांव निवासी राकेश जोशी के रूप में हुई. मृतक के भाई महेश चंद्र जोशी पुत्र दया कृष्ण जोशी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि यह मामला एक ब्लाइंड मर्डर केस की तरह था. इसके लिए सीओ विमल प्रसाद और चौखुटिया थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई.

पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला. वहीं, लोगों से और सर्विलांस के माध्यम से जानकारी जुटाकर पुलिस आरोपी तक पहुंची. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पूछताछ में पत्थर से हत्या करने का हुआ खुलासा: पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है. मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते हैं, उसे वह शराब में उड़ा देता है. उसके बच्चे भी साथ नहीं रहते हैं. पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त 2024 को लगभग 11 बजे खीम सिंह अपने कमरे में पहुंचा तो उसने अपने कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ देखा. साथ ही वहां पर राकेश जोशी सोया हुआ था. खीम सिंह ने जब राकेश जोशी को उठने के लिए कहा वो गाली गलौच करने लगे. राकेश जोशी ने खीम सिंह के साथ मारपीट भी की और उसको दो थप्पड़ भी जड़ दिए. इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने बाहर से पत्थर लाकर राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा.

पत्थर से चोट लगने के कारण राकेश जोशी कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बैठ गया. उसी वक्त आरोपी ने राकेश जोशी के चेहरे और सिर पर पत्थर से कई वार किए. राकेश जोशी का मोबाइल आरोपी ने वहीं पर छिपा दिया और जिस पत्थर से हत्या की, उसे गौशाला की तरफ फेंक दिया.

पढ़ें--

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में की चौखुटिया थाना क्षेत्र में बीती 23 अगस्त की रात को गाजा बसकन्या गांव में हुई राकेश जोशी के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में पुलिस ने हत्यारोपी खीम सिंह को अरेस्ट किया है. हत्यारोपी के पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया है. वहीं आरोपी की निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि चौखुटिया के गाजा बसकन्या गांव के पास सड़क पर 24 अगस्त को एक व्यक्ति का शव मिला था. शव की शिनाख्त वेतनधार गांव निवासी राकेश जोशी के रूप में हुई. मृतक के भाई महेश चंद्र जोशी पुत्र दया कृष्ण जोशी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि यह मामला एक ब्लाइंड मर्डर केस की तरह था. इसके लिए सीओ विमल प्रसाद और चौखुटिया थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई.

पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला. वहीं, लोगों से और सर्विलांस के माध्यम से जानकारी जुटाकर पुलिस आरोपी तक पहुंची. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पूछताछ में पत्थर से हत्या करने का हुआ खुलासा: पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है. मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते हैं, उसे वह शराब में उड़ा देता है. उसके बच्चे भी साथ नहीं रहते हैं. पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त 2024 को लगभग 11 बजे खीम सिंह अपने कमरे में पहुंचा तो उसने अपने कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ देखा. साथ ही वहां पर राकेश जोशी सोया हुआ था. खीम सिंह ने जब राकेश जोशी को उठने के लिए कहा वो गाली गलौच करने लगे. राकेश जोशी ने खीम सिंह के साथ मारपीट भी की और उसको दो थप्पड़ भी जड़ दिए. इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने बाहर से पत्थर लाकर राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा.

पत्थर से चोट लगने के कारण राकेश जोशी कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बैठ गया. उसी वक्त आरोपी ने राकेश जोशी के चेहरे और सिर पर पत्थर से कई वार किए. राकेश जोशी का मोबाइल आरोपी ने वहीं पर छिपा दिया और जिस पत्थर से हत्या की, उसे गौशाला की तरफ फेंक दिया.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.