सरगुजा : राज्योत्सव के जश्न में तरह तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. सरगुजा में हार्टिकल्चर विभाग ने छत्तीसगढ़ का एक ऐसा नक्शा प्रदर्शित किया है, जो प्रदेश और उस विभाग की विशेषता और उपयोगिता को बयान कर रहा है. हार्टिकल्चर विभाग ने अपने स्टाल में दीयों से छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाया है. इस नक्से का आधा हिस्सा धान और आधा हिस्सा सब्जियों से भरा गया है.
छत्तीसगढ़ का बनाया अनोखा नक्शा : छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के नक्शे को धान से भरकर यह दर्शाया गया है कि राज्य धान से समृद्ध है. वहीं आधे हिस्से में सब्जी लगाकर हार्टिकल्चर विभाग ने अपने विभाग की उपयोगिता दिखाई है. क्योंकि इस विभाग का काम ही सब्जी, फूल, पौधों की उन्नत खेती को बढ़ावा देना है. नक्शे के चारों ओर बार्डर को दीप से सजाया गया है, जो राज्य की उन्नति का प्रतीक हैं. यह राज्य के प्रकाशमान होने का सन्देश दे रहा है.
नक्शे ने खींचा लोगों का ध्यान : सरगुजा में राज्योत्सव के दौरान हार्टिकल्चर विभाग के बनाए छत्तीसगढ़ का नक्शे ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. जिस किसी ने भी इस नक्शे को देखा, उसने इसकी खूब सराहना की. इस नक्शे के जरिए दिया गया संदेश भी लोगों खूब पसंद आया.