ETV Bharat / state

सरगुजा के राज्योत्सव में ऐसा दिखा छत्तीसगढ़, आप भी देखकर हो जाएंंगे हैरान - CHHATTISGARH RAJYOTSAVA 2024

सरगुजा में हार्टिकल्चर विभाग ने छत्तीसगढ़ का ऐसा अनोखा नक्शा प्रदर्शित किया है, जो राज्य और उसकी विशेषता को बयान कर रहा है.

CHHATTISGARH RAJYOTSAVA 2024
राज्योत्सव में ऐसा दिखा छत्तीसगढ़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 11:08 PM IST

सरगुजा : राज्योत्सव के जश्न में तरह तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. सरगुजा में हार्टिकल्चर विभाग ने छत्तीसगढ़ का एक ऐसा नक्शा प्रदर्शित किया है, जो प्रदेश और उस विभाग की विशेषता और उपयोगिता को बयान कर रहा है. हार्टिकल्चर विभाग ने अपने स्टाल में दीयों से छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाया है. इस नक्से का आधा हिस्सा धान और आधा हिस्सा सब्जियों से भरा गया है.

छत्तीसगढ़ का बनाया अनोखा नक्शा : छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के नक्शे को धान से भरकर यह दर्शाया गया है कि राज्य धान से समृद्ध है. वहीं आधे हिस्से में सब्जी लगाकर हार्टिकल्चर विभाग ने अपने विभाग की उपयोगिता दिखाई है. क्योंकि इस विभाग का काम ही सब्जी, फूल, पौधों की उन्नत खेती को बढ़ावा देना है. नक्शे के चारों ओर बार्डर को दीप से सजाया गया है, जो राज्य की उन्नति का प्रतीक हैं. यह राज्य के प्रकाशमान होने का सन्देश दे रहा है.

हार्टिकल्चर विभाग ने बनाया छत्तीसगढ़ का अनोखा नक्शा (ETV Bharat)
हमने राज्य की खुशहाली को दिखाया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहते हैं, इसलिए धान हमारे विभाग का उत्पाद है. सब्जी से किसानों के पास पैसा आता है, किसान समृद्ध होता है. दीप भी जलाये गए हैं, क्योंकि शासन का भी निर्देश था कि राज्योत्सव और दीपोत्सव एक साथ सभी कार्यालयों में मनाया जाना है. इसलिए भी दीप जलाये गये हैं. : टी आर दिनकर, अधिकारी, हार्टिकल्चर विभाग

नक्शे ने खींचा लोगों का ध्यान : सरगुजा में राज्योत्सव के दौरान हार्टिकल्चर विभाग के बनाए छत्तीसगढ़ का नक्शे ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. जिस किसी ने भी इस नक्शे को देखा, उसने इसकी खूब सराहना की. इस नक्शे के जरिए दिया गया संदेश भी लोगों खूब पसंद आया.

पटवारी को रिश्वत देने के लिए शख्स ने कलेक्टर से मांगा उधार, जानिए पूरी कहानी
दुर्ग की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, इस योगदान की वजह से किया चयन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर अड़े, सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा

सरगुजा : राज्योत्सव के जश्न में तरह तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. सरगुजा में हार्टिकल्चर विभाग ने छत्तीसगढ़ का एक ऐसा नक्शा प्रदर्शित किया है, जो प्रदेश और उस विभाग की विशेषता और उपयोगिता को बयान कर रहा है. हार्टिकल्चर विभाग ने अपने स्टाल में दीयों से छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाया है. इस नक्से का आधा हिस्सा धान और आधा हिस्सा सब्जियों से भरा गया है.

छत्तीसगढ़ का बनाया अनोखा नक्शा : छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के नक्शे को धान से भरकर यह दर्शाया गया है कि राज्य धान से समृद्ध है. वहीं आधे हिस्से में सब्जी लगाकर हार्टिकल्चर विभाग ने अपने विभाग की उपयोगिता दिखाई है. क्योंकि इस विभाग का काम ही सब्जी, फूल, पौधों की उन्नत खेती को बढ़ावा देना है. नक्शे के चारों ओर बार्डर को दीप से सजाया गया है, जो राज्य की उन्नति का प्रतीक हैं. यह राज्य के प्रकाशमान होने का सन्देश दे रहा है.

हार्टिकल्चर विभाग ने बनाया छत्तीसगढ़ का अनोखा नक्शा (ETV Bharat)
हमने राज्य की खुशहाली को दिखाया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहते हैं, इसलिए धान हमारे विभाग का उत्पाद है. सब्जी से किसानों के पास पैसा आता है, किसान समृद्ध होता है. दीप भी जलाये गए हैं, क्योंकि शासन का भी निर्देश था कि राज्योत्सव और दीपोत्सव एक साथ सभी कार्यालयों में मनाया जाना है. इसलिए भी दीप जलाये गये हैं. : टी आर दिनकर, अधिकारी, हार्टिकल्चर विभाग

नक्शे ने खींचा लोगों का ध्यान : सरगुजा में राज्योत्सव के दौरान हार्टिकल्चर विभाग के बनाए छत्तीसगढ़ का नक्शे ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. जिस किसी ने भी इस नक्शे को देखा, उसने इसकी खूब सराहना की. इस नक्शे के जरिए दिया गया संदेश भी लोगों खूब पसंद आया.

पटवारी को रिश्वत देने के लिए शख्स ने कलेक्टर से मांगा उधार, जानिए पूरी कहानी
दुर्ग की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, इस योगदान की वजह से किया चयन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर अड़े, सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.