ETV Bharat / state

मेरठ में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने समाप्त कराया कार्यकर्ताओं का अनशन, बोले-  स्कूल और अस्पताल को मुद्दा बनाएगी AAP - MP Sanjay Singh in Meerut

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh in Meerut) शनिवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनशन खत्म कराया.

मेरठ पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह
मेरठ पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Photo credit: ETV Bharat)
मेरठ पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Video Credit: ETV Bharat)

मेरठ : आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि इस बार सत्ता की चाबी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के हाथ में होगी और उनके समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी. आप कार्यकर्ता निजी स्कूलों और अस्पतालों में कॉमन मैन के साथ लूट का आरोप लगाते हुए अनशन पर थे, जिसको सांसद संजय सिंह ने पहुंचकर समाप्त कराया.

आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश को अपनी फुल टाइम सियासी जमीन बनाने जा रही है. मेरठ में तीन दिन पहले शुरू हुआ जन आंदोलन आज समाप्त हो गया, लेकिन आंदोलन के मंच से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव आंदोलन चलाने की अपील की है. संजय सिंह ने कहा कि मौका मिला तो हम उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल पर स्वास्थ्य और शिक्षा की सेवाएं देंगे. इसके लिए जरूरी है कि बीजेपी की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जा सके. संजय सिंह ने बताया कि पार्टी का अगला पड़ाव अब उत्तर प्रदेश है और यह बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है.

प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों के साथ लूट हो रही है, वहीं निजी स्कूलों में भी अभिभावकों के साथ लूट हो रही है. उन्होंने तीन दिन से अनशन पर बैठे पार्टी कार्यकर्ताओं के अनशन को समाप्त कराया. इस मौके पर उन्होंने जिले के जिम्मेदार अफसरों से मंच पर बातचीत की और साथ ही अल्टीमेटम दिया कि पार्टी ने यह तय किया है कि अगर आप लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करते हैं तो फिर पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

सांसद संजय सिंह ने बताया कि पार्टी ने यह तय किया है कि गांवों में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, तहसीलों पर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिला अस्पताल हैं, उनका आम आदमी पार्टी की टीम निरीक्षण करेगी. इसी प्रकार जो स्कूल हैं उनका भी पार्टी की टीमें निरीक्षण करेंगी. इसी प्रकार सरकारी स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि ये मुहीम पहले भी चलाई गई थी, लेकिन बीच में ये शिथिल पड़ गई, लेकिन अब दोबारा इस पर पार्टी विचार कर चुकी है. हमारा मानना है कि अच्छी राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति यही है कि बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें और हमारे लोगों को अच्छा इलाज मिले. उनकी जो मुलभूत जरूरतें हैं वे उनको मिलनी चाहिए. उसी प्रकार किसान को उनकी फसल का वाजिब दाम मिलना चाहिए.


यह भी पढ़ें : मेरठ में आम आदमी पार्टी का अनशन, कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि हवन

यह भी पढ़ें : संजय सिंह बोले- सड़क से लेकर संसद तक वक्फ संशोधन अधिनियम का करेंगे विरोध - AAP MP Sanjay Singh

मेरठ पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Video Credit: ETV Bharat)

मेरठ : आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि इस बार सत्ता की चाबी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के हाथ में होगी और उनके समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी. आप कार्यकर्ता निजी स्कूलों और अस्पतालों में कॉमन मैन के साथ लूट का आरोप लगाते हुए अनशन पर थे, जिसको सांसद संजय सिंह ने पहुंचकर समाप्त कराया.

आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश को अपनी फुल टाइम सियासी जमीन बनाने जा रही है. मेरठ में तीन दिन पहले शुरू हुआ जन आंदोलन आज समाप्त हो गया, लेकिन आंदोलन के मंच से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव आंदोलन चलाने की अपील की है. संजय सिंह ने कहा कि मौका मिला तो हम उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल पर स्वास्थ्य और शिक्षा की सेवाएं देंगे. इसके लिए जरूरी है कि बीजेपी की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जा सके. संजय सिंह ने बताया कि पार्टी का अगला पड़ाव अब उत्तर प्रदेश है और यह बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है.

प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों के साथ लूट हो रही है, वहीं निजी स्कूलों में भी अभिभावकों के साथ लूट हो रही है. उन्होंने तीन दिन से अनशन पर बैठे पार्टी कार्यकर्ताओं के अनशन को समाप्त कराया. इस मौके पर उन्होंने जिले के जिम्मेदार अफसरों से मंच पर बातचीत की और साथ ही अल्टीमेटम दिया कि पार्टी ने यह तय किया है कि अगर आप लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करते हैं तो फिर पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

सांसद संजय सिंह ने बताया कि पार्टी ने यह तय किया है कि गांवों में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, तहसीलों पर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिला अस्पताल हैं, उनका आम आदमी पार्टी की टीम निरीक्षण करेगी. इसी प्रकार जो स्कूल हैं उनका भी पार्टी की टीमें निरीक्षण करेंगी. इसी प्रकार सरकारी स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि ये मुहीम पहले भी चलाई गई थी, लेकिन बीच में ये शिथिल पड़ गई, लेकिन अब दोबारा इस पर पार्टी विचार कर चुकी है. हमारा मानना है कि अच्छी राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति यही है कि बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें और हमारे लोगों को अच्छा इलाज मिले. उनकी जो मुलभूत जरूरतें हैं वे उनको मिलनी चाहिए. उसी प्रकार किसान को उनकी फसल का वाजिब दाम मिलना चाहिए.


यह भी पढ़ें : मेरठ में आम आदमी पार्टी का अनशन, कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि हवन

यह भी पढ़ें : संजय सिंह बोले- सड़क से लेकर संसद तक वक्फ संशोधन अधिनियम का करेंगे विरोध - AAP MP Sanjay Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.