गोंडा: राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा गोंडा दौरा दिया बयान पीडीए का फुलफार्म बताते हुए कहा पी यानी पीड़ित, डी यानी दगाबाजी और ए यानी अपराध करना है. अब भारत में अब सिर्फ चार जातियां युवा, महिला, गरीब और किसान (Rajya Sabha MP Dinesh Sharma on castes in India) हैं.
गोंडा पहुंचे राज्यसभा सांसद व पूर्व यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने भाजपा कार्यालय में जनपद के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से की बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव रणनीति तय कर दिशा निर्देश दिये. गोंडा में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि 2047 तक भारत का सम्पूर्ण विकसित राष्ट्र बनेगा. गरीबी, महिला और युवा शक्ति समेत तमाम मुद्दों पर काम हो रहा है. देश का उन्नयन बढ़ा है और विकास दर अमेरिका जैसा देश की घटी है.
भारत की विकास दर 7 प्रतिशत है. अब पैरासिटामॉल अमेरिका भारत से मंगवा रहा है. पहले हम याची थे, लेकिन अब दाता बन गए हैं. उन्होंने पीडीए का फुलफार्म बताते हुए कहा कि पी यानी पीड़ित करना, डी यानी दगाबाजी करना और ए यानी अपराध करना है. अब भारत में सिर्फ चार जातियां हैं. इनमें युवा, महिला, गरीब और किसान शामिल हैं. INDIA गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अब गठबंधन जैसी चीज नहीं बची. एक एक कर गठबंधन का बंधन की गांठे खुल रही है.
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि वह मुगल मानसिकता का जीवंत उदाहरण हैं. ओवैसी की जुबान पर पाकिस्तानी बोल आ जाता है. वह आडवाणी जी के त्याग और बलिदान को नहीं जानते हैं. आडवाणी जी ने विभाजन की विभीषिका झेली है. अपना पूरा जीवन देश को एक करने में किया है. ओवैसी आडवाणी के बारे में बोलकर आसमान में थूक रहे हैं. जो लोग राम का नाम नहीं ले रहे थे, वो सुंदरकांड पढ़ रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव तिलक लगा रहे हैं.
अभी तक उनका जनेऊ नहीं दिख रहा था, लेकिन चुनाव आते आते उनका जनेऊ भी दिखाने लगेगा. देश में अब लोगों की मानसिकता बदली है. ज्ञानवापी मामले में सवाल उठाकर कर लोग कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं. ज्ञानवापी में सपा ने पूजा पाठ बंद कराया था. कोर्ट के आदेश पर पूजा शुरू हुई है. भारत देश कानून से चलता है. भाजपा ने अपराध पर लगाया अंकुश लगाया. माफिया राज पर भाजपा ने लगाम लगाई.