ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा के इस नेता ने बताई कांग्रेस पार्टी की नई परिभाषा, मंत्री ने कुछ ऐसा दिया जवाब! - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

रांची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कटाक्ष करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

bjp-mp-deepak-prakash-called-congress-old-minded-ranchi
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद दीपक प्रकाश व मंत्री रामेश्वर उरांव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 7:50 PM IST

रांची: चुनाव के समय पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानों का दौर चलता रहता है. इस सब के बीच कुछेक बयान ऐसे होते हैं जो खबरों की सुर्खियां बन जाती है. ताजा मामला भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से जुड़ा है. जिसमें वह कांग्रेस, उसके नेता और उनकी नसीहत को उम्र और बुढ़ापा से जोड़कर तंज कसा है. गौरतलब हो कि शनिवार को AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को सलाह दी थी कि वह हमेशा चुनावी मोड में रहने की जगह पीएम के रूप के अपना काम करे.

बूढ़ी कांग्रेस, बूढ़े नेता और बूढ़ी नसीहत देनेवाले का नाम "कांग्रेस"- दीपक प्रकाश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की राज्य में हुई शनिवार की चुनावी सभाओं और उनके द्वारा पीएम मोदी, अमित शाह पर लगाये गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. कटाक्ष करते हुए राज्यसभा सांसद और झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस को एक नई परिभाषा दे दी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की चुनावी सभाओं में कुर्सियां खाली रह जा रही है, दर्शक पहुंच नहीं रहे हैं और सिर्फ अखबारों में उनके बयान आ रहे हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि संथाल में तो NDA का सूपड़ा साफ होने की बात INDIA ब्लॉक के नेता कर रहे हैं, उस पर भाजपा के राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी को लेकर नई परिभाषा दे दी. दीपक प्रकाश ने कहा कि बूढ़ी कांग्रेस, बूढ़े नेता और बूढ़ी नसीहत देने वाले का नाम कांग्रेस है.

बुद्धि बूढ़े के पास ही होती है- रामेश्वर उरांव

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा कांग्रेस को बूढ़ी और उसके नेता को बूढ़े बताने वाले बयान पर ईटीवी भारत ने राज्य के वित्त मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव से प्रतिक्रिया ली. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता को यह मालूम होना चाहिए कि बुद्धि भी बूढ़े के पास ही अधिक होती है. इसके अलावा उन्होंने झारखंड में फिर से इंडिया ब्लॉक की सरकार बनाने का दावा किया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी के गढ़वा दौरे पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप, जानिए किसने क्या कहा

अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी के खिलाफ कह दी बड़ी बात, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच जुबानी जंग

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस का बड़ा आरोप- पीएम मोदी के कारण नहीं मिला क्लियरेंस

रांची: चुनाव के समय पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानों का दौर चलता रहता है. इस सब के बीच कुछेक बयान ऐसे होते हैं जो खबरों की सुर्खियां बन जाती है. ताजा मामला भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से जुड़ा है. जिसमें वह कांग्रेस, उसके नेता और उनकी नसीहत को उम्र और बुढ़ापा से जोड़कर तंज कसा है. गौरतलब हो कि शनिवार को AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को सलाह दी थी कि वह हमेशा चुनावी मोड में रहने की जगह पीएम के रूप के अपना काम करे.

बूढ़ी कांग्रेस, बूढ़े नेता और बूढ़ी नसीहत देनेवाले का नाम "कांग्रेस"- दीपक प्रकाश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की राज्य में हुई शनिवार की चुनावी सभाओं और उनके द्वारा पीएम मोदी, अमित शाह पर लगाये गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. कटाक्ष करते हुए राज्यसभा सांसद और झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस को एक नई परिभाषा दे दी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की चुनावी सभाओं में कुर्सियां खाली रह जा रही है, दर्शक पहुंच नहीं रहे हैं और सिर्फ अखबारों में उनके बयान आ रहे हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि संथाल में तो NDA का सूपड़ा साफ होने की बात INDIA ब्लॉक के नेता कर रहे हैं, उस पर भाजपा के राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी को लेकर नई परिभाषा दे दी. दीपक प्रकाश ने कहा कि बूढ़ी कांग्रेस, बूढ़े नेता और बूढ़ी नसीहत देने वाले का नाम कांग्रेस है.

बुद्धि बूढ़े के पास ही होती है- रामेश्वर उरांव

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा कांग्रेस को बूढ़ी और उसके नेता को बूढ़े बताने वाले बयान पर ईटीवी भारत ने राज्य के वित्त मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव से प्रतिक्रिया ली. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता को यह मालूम होना चाहिए कि बुद्धि भी बूढ़े के पास ही अधिक होती है. इसके अलावा उन्होंने झारखंड में फिर से इंडिया ब्लॉक की सरकार बनाने का दावा किया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी के गढ़वा दौरे पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप, जानिए किसने क्या कहा

अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी के खिलाफ कह दी बड़ी बात, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच जुबानी जंग

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस का बड़ा आरोप- पीएम मोदी के कारण नहीं मिला क्लियरेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.