ETV Bharat / state

दुमका में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने की हार की समीक्षा, कहा- विपक्ष के फैलाए झूठ और अपनी कुछ कमियों की वजह से दुमका में मिली हार - Review Of BJP Defeat In Dumka - REVIEW OF BJP DEFEAT IN DUMKA

BJP meeting in Dumka.झारखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा कर रही है. इसके तहत भाजपा के राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू दुमका पहुंचे और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर पार्टी को मिली हार की समीक्षा की.

Review Of BJP Defeat In Dumka
जानकारी देते बीजेपी से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 5:25 PM IST

दुमकाः लोकसभा चुनाव 2024 में दुमका सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सीता सोरेन लगभग 22 हजार मतों से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से हार गईं. अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा हार की समीक्षा की जा रही है. इस सिलसिले में राज्यसभा सदस्य और झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और बालमुकुंद सहाय दुमका पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हार के कारणों पर मंत्रणा की.

जानकारी देते बीजेपी से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू. (वीडियो-ईटीवी भारत)
बंद कमरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू और बालमुकुंद सहाय ने दुमका में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दुमका लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा की. इस दौरान हार के कारणों पर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

बैठक काफी हंगामेदार रही. मौके पर पार्टी के कुछ बीजेपी कार्यकर्ता इस बात पर अड़ गए कि पहले वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरवकांत और पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल को हटाया जाए, उसके बाद ही कोई समीक्षा होगी. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भाजपा को जीत दिलाने में दोनों की भूमिका बिल्कुल निष्क्रिय रही. मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को जो व्यवस्था देनी चाहिए थी उस पर इन दोनों ने ध्यान नहीं दिया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से बुलाकर हार के कारणों को टटोला गया

खैर किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया और उसके बाद समीक्षा बैठक शुरू की गई. रांची से आए दोनों नेता ने पार्टी के पदाधिकारी को एक-एक कर कमरे में बुलाया और यह जानने का प्रयास किया कि कहां कमी रह गई, जिसके कारण बीजेपी दुमका लोकसभा सीट हार गई. शनिवार की देर रात तक बैठक चली. बैठक से मीडिया से दूर रखा गया था. रविवार को दुमका परिसदन में आदित्य साहू ने प्रेस वार्ता कर समीक्षा बैठक की जानकारी दी.

विपक्ष के फैलाए झूठ के साथ अपनी कुछ कमियों की वजह से हारे दुमका सीटः आदित्य साहू

दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि इस बार कांग्रेस, झामुमो, राजद और अन्य विपक्षी दलों ने पूरे देश में कई झूठ और अन्य भ्रांति फैलाई थी. साथ ही महिलाओं को साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह देने का झांसा दिया गया था. इसी झूठ और झांसे में जनता आ गई. जिस वजह से हमें देश के कई सीटों के साथ दुमका में भी हार मिली.

साथ ही आदित्य साहू ने कहा कि हमने जो समीक्षा बैठक की है उसमें कार्यकर्ताओं ने कई कमियों पर ध्यान आकृष्ट कराया है. हम लोग उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में दुमका की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें-

चंपाई मंत्रिमंडल के दो मंत्री और स्पीकर के क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को मिली करारी शिकस्त, जानिए चुनाव परिणाम किस ओर कर रहा इशारा - Lok Sabha Election Result 2024

झारखंड में किस लोकसभा उम्मीदवार ने सबसे अधिक मार्जिन से की जीत दर्ज, किस प्रत्याशी को सबसे कम अंतर से मिली हार, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024

झारखंड में और पांच सीटों पर तस्वीर बदल सकता था इंडिया गठबंधन, कहां हो गई चूक, क्या कहते हैं जानकार - Election Result Review

दुमकाः लोकसभा चुनाव 2024 में दुमका सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सीता सोरेन लगभग 22 हजार मतों से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से हार गईं. अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा हार की समीक्षा की जा रही है. इस सिलसिले में राज्यसभा सदस्य और झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और बालमुकुंद सहाय दुमका पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हार के कारणों पर मंत्रणा की.

जानकारी देते बीजेपी से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू. (वीडियो-ईटीवी भारत)
बंद कमरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू और बालमुकुंद सहाय ने दुमका में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दुमका लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा की. इस दौरान हार के कारणों पर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

बैठक काफी हंगामेदार रही. मौके पर पार्टी के कुछ बीजेपी कार्यकर्ता इस बात पर अड़ गए कि पहले वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरवकांत और पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल को हटाया जाए, उसके बाद ही कोई समीक्षा होगी. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भाजपा को जीत दिलाने में दोनों की भूमिका बिल्कुल निष्क्रिय रही. मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को जो व्यवस्था देनी चाहिए थी उस पर इन दोनों ने ध्यान नहीं दिया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से बुलाकर हार के कारणों को टटोला गया

खैर किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया और उसके बाद समीक्षा बैठक शुरू की गई. रांची से आए दोनों नेता ने पार्टी के पदाधिकारी को एक-एक कर कमरे में बुलाया और यह जानने का प्रयास किया कि कहां कमी रह गई, जिसके कारण बीजेपी दुमका लोकसभा सीट हार गई. शनिवार की देर रात तक बैठक चली. बैठक से मीडिया से दूर रखा गया था. रविवार को दुमका परिसदन में आदित्य साहू ने प्रेस वार्ता कर समीक्षा बैठक की जानकारी दी.

विपक्ष के फैलाए झूठ के साथ अपनी कुछ कमियों की वजह से हारे दुमका सीटः आदित्य साहू

दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि इस बार कांग्रेस, झामुमो, राजद और अन्य विपक्षी दलों ने पूरे देश में कई झूठ और अन्य भ्रांति फैलाई थी. साथ ही महिलाओं को साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह देने का झांसा दिया गया था. इसी झूठ और झांसे में जनता आ गई. जिस वजह से हमें देश के कई सीटों के साथ दुमका में भी हार मिली.

साथ ही आदित्य साहू ने कहा कि हमने जो समीक्षा बैठक की है उसमें कार्यकर्ताओं ने कई कमियों पर ध्यान आकृष्ट कराया है. हम लोग उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में दुमका की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

ये भी पढ़ें-

चंपाई मंत्रिमंडल के दो मंत्री और स्पीकर के क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को मिली करारी शिकस्त, जानिए चुनाव परिणाम किस ओर कर रहा इशारा - Lok Sabha Election Result 2024

झारखंड में किस लोकसभा उम्मीदवार ने सबसे अधिक मार्जिन से की जीत दर्ज, किस प्रत्याशी को सबसे कम अंतर से मिली हार, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024

झारखंड में और पांच सीटों पर तस्वीर बदल सकता था इंडिया गठबंधन, कहां हो गई चूक, क्या कहते हैं जानकार - Election Result Review

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.