ETV Bharat / state

MP से राज्यसभा जाने वाले 5 में से 4 प्रत्याशी करोड़पति, ये हैं सबसे अमीर कैंडिडेट - mp congress candidate ashok singh

MP RS Election Crorepati Candidate: राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से बीजेपी के 3 और कांग्रेस के एक प्रत्याशी करोड़पति हैं. जानिए इन सभी प्रत्याशियों की कुल संपत्ति...

MP RS Election Crorepati Candidate
एमपी से राज्यसभा जाने वाले 5 में से 4 प्रत्याशी करोड़पति
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 4:33 PM IST

MP RS Election Crorepati Candidate
एमपी से राज्यसभा जाने वाले 5 में से 4 प्रत्याशी करोड़पति

भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. भाजपा की ओर से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने एक प्रत्याशी को राज्यसभा का टिकट दिया है. खास बात ये है कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले 5 प्रत्याशियों में से 4 प्रत्याशी करोड़पति हैं. पहले नंबर पर हैं कांग्रेस के अशोक सिंह, इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं भाजपा के बंसीलाल गुर्जर. वहीं, संपत्ति के मामले में तीसरे नंबर पर हैं केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, जबकि चौथे नंबर पर हैं भाजपा की महिला प्रत्याशी माया नारोलिया.

राशन की दुकान चलाने वालीं माया नारोलिया हैं करोड़पति

राशन की दुकान संचालित करने वाली माया नारोलिया अपना राजनीतिक सफर तय करते हुए करोड़पति बन गईं. इनके पास तीन मकान और दो कार हैं. 63 साल की माया ने कुल 2 करोड़ 74 लाख एक हजार 942 रुपये की संपत्ति घोषित की है. 12वीं पास नारोलिया के पास एक कार, 16 तोला सोना 2.23 हेक्टेयर कृषि भूमि, तीन मकान, होशंगाबाद में दो और भोपाल में एक मकान बताया है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और बंसीलाल गुर्जर करोड़ों के मालिक

वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन करोड़ों के मालिक हैं. इन पर 23 प्रकरण भी दर्ज हैं और ये चेन्नई के निवासी हैं. 46 साल के डॉ. एल मुरुगन ने अपनी कुल संपति 8 करोड़ 84 लाख 983 घोषित की है. हालांकि, एल. मुरुगन के अलावा किसी भी प्रत्याशी ने अपने ऊपर आपराधिक प्रकरण का ब्यौरा नहीं दिया है. किसान नेता बंसीलाल गुर्जर 34.79 करोड़ के मालिक हैं. मंदसौर निवासी 63 वर्षीय बंसीलाल गुर्जर ने अपनी कुल संपति 34 करोड़ 79 लाख 91 हजार 669 रुपये बताई है. उनकी पत्नी रमा देवी की कुल संपत्ति 4 करोड़ 29 लाख 97 हजार है.

MP Congress Candidate Ashok Singh
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह

राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं

उम्मीदवारों ने जो आंकड़े बताए हैं उनके मुताबिक राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. वहीं, सबसे गरीब प्रत्याशी संत उमेश नाथ महाराज हैं. राज्यसभा प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी के साथ सभी ने चुनाव आयोग के पास अपनी संपत्ति, आय और खर्च का ब्योरा दिया है. राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. इनकी संपत्ति 50 करोड़ से ज्यादा है. अशोक सिंह के पास 51 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें करीब 25 करोड़ की चल संपत्ति और 26 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. इसके अलावा उनके पास करीब ढाई लाख रुपए नकद हैं.

ये भी पढ़ें:

दान-दक्षिणा ही से आय होती है संत उमेश नाथ महाराज की

बीजेपी उम्मीदवार संत उमेश नाथ महाराज ने चुनाव आयोग में अपनी आय दान-दक्षिणा बताई है. उनके पास 48 लाख के करीब संपत्ति है. इसके साथ ही उमेश नाथ के पास दो लग्जरी कारें भी हैं. उनके पास करीब 1,81,586 रुपये नकदी और करीब 16,58,959 रुपये बैंक में जमा हैं.

MP RS Election Crorepati Candidate
एमपी से राज्यसभा जाने वाले 5 में से 4 प्रत्याशी करोड़पति

भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. भाजपा की ओर से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने एक प्रत्याशी को राज्यसभा का टिकट दिया है. खास बात ये है कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले 5 प्रत्याशियों में से 4 प्रत्याशी करोड़पति हैं. पहले नंबर पर हैं कांग्रेस के अशोक सिंह, इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं भाजपा के बंसीलाल गुर्जर. वहीं, संपत्ति के मामले में तीसरे नंबर पर हैं केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, जबकि चौथे नंबर पर हैं भाजपा की महिला प्रत्याशी माया नारोलिया.

राशन की दुकान चलाने वालीं माया नारोलिया हैं करोड़पति

राशन की दुकान संचालित करने वाली माया नारोलिया अपना राजनीतिक सफर तय करते हुए करोड़पति बन गईं. इनके पास तीन मकान और दो कार हैं. 63 साल की माया ने कुल 2 करोड़ 74 लाख एक हजार 942 रुपये की संपत्ति घोषित की है. 12वीं पास नारोलिया के पास एक कार, 16 तोला सोना 2.23 हेक्टेयर कृषि भूमि, तीन मकान, होशंगाबाद में दो और भोपाल में एक मकान बताया है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और बंसीलाल गुर्जर करोड़ों के मालिक

वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन करोड़ों के मालिक हैं. इन पर 23 प्रकरण भी दर्ज हैं और ये चेन्नई के निवासी हैं. 46 साल के डॉ. एल मुरुगन ने अपनी कुल संपति 8 करोड़ 84 लाख 983 घोषित की है. हालांकि, एल. मुरुगन के अलावा किसी भी प्रत्याशी ने अपने ऊपर आपराधिक प्रकरण का ब्यौरा नहीं दिया है. किसान नेता बंसीलाल गुर्जर 34.79 करोड़ के मालिक हैं. मंदसौर निवासी 63 वर्षीय बंसीलाल गुर्जर ने अपनी कुल संपति 34 करोड़ 79 लाख 91 हजार 669 रुपये बताई है. उनकी पत्नी रमा देवी की कुल संपत्ति 4 करोड़ 29 लाख 97 हजार है.

MP Congress Candidate Ashok Singh
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह

राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं

उम्मीदवारों ने जो आंकड़े बताए हैं उनके मुताबिक राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. वहीं, सबसे गरीब प्रत्याशी संत उमेश नाथ महाराज हैं. राज्यसभा प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी के साथ सभी ने चुनाव आयोग के पास अपनी संपत्ति, आय और खर्च का ब्योरा दिया है. राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. इनकी संपत्ति 50 करोड़ से ज्यादा है. अशोक सिंह के पास 51 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें करीब 25 करोड़ की चल संपत्ति और 26 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. इसके अलावा उनके पास करीब ढाई लाख रुपए नकद हैं.

ये भी पढ़ें:

दान-दक्षिणा ही से आय होती है संत उमेश नाथ महाराज की

बीजेपी उम्मीदवार संत उमेश नाथ महाराज ने चुनाव आयोग में अपनी आय दान-दक्षिणा बताई है. उनके पास 48 लाख के करीब संपत्ति है. इसके साथ ही उमेश नाथ के पास दो लग्जरी कारें भी हैं. उनके पास करीब 1,81,586 रुपये नकदी और करीब 16,58,959 रुपये बैंक में जमा हैं.

Last Updated : Feb 16, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.