लखनऊ : आगरा में महापौर रह चुके भारतीय जनता पार्टी के नेता नवीन जैन ने भी बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन किया. नामांकन से पहले उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. कहा कि निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से उनको राज्यसभा का टिकट दिया है, यह एक सामान्य कार्यकर्ता की विजय है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी में जब काम किया जाता है तो वहां जाति धर्म और इंसान के स्तर को न देखकर पार्टी के प्रति उसके समर्पण और राष्ट्र के प्रति उसकी भावना का आकलन होता है. इन्हीं सारी बातों का ख्याल रखते हुए पार्टी ने मुझे चुना है. मैं इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर चुने जाने पर मैं आश्चर्यचकित हो गया था.
टिकट की घोषणा पर पहली बार नहीं हुआ यकीन : नवीन जैन आगरा के महापौर रहने के साथ भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने कई सामाजिक कार्य भी किए हैं. उन्होंने कहा कि जब उनको पता चला कि राज्यसभा के लिए पार्टी ने टिकट दिया है तो पहली बार उन्हें इस पर यकीन भी नहीं हुआ. फिर अहसास हुआ कि भारतीय जनता पार्टी इसी तरह से अपने कार्यकर्ताओं को चौंका देती है. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस बात से सबक लेना चाहिए और हमेशा अपना संयम बनाए रखना चाहिए.
भाजपा में जाति धर्म का कोई महत्व नहीं : जैन जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के होने को लेकर नवीन जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में समुदाय, जाति, धर्म का कोई महत्व नहीं है. सब कुछ राष्ट्र समर्पण और पार्टी की नीतियों साथ चलने पर निर्भर करता है. इसी आधार पर पार्टी एक सामान्य कार्यकर्ता को भी बहुत ऊपर तक ले जाती है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में मैं भारतीय जनता पार्टी की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताएं आदर्शों पर चलते हुए जनता की बात कहूंगा.
यह भी पढ़ें : किसान नेता नरेश टिकैत बोले- तानाशाही वाला रवैया छोड़े सरकार, केवल भारत रत्न देने से काम नहीं चलने वाला