ETV Bharat / state

राजपुर पुलिस के हाथ लगे 2 चोर, क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर नट, बोल्ट करते थे चोरी - Stolen goods recovered in Rajpur

2 thieves arrested by Rajpur police थाना राजपुर पुलिस ने जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड से 2 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से नट, बोल्ट और वॉशर बरामद किए गए हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 3:46 PM IST

2 thieves arrested by Rajpur police
राजपुर पुलिस के हाथ लगे 2 चोर (photo- ETV Bharat)

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में सड़क पर लगे क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर उनमें से नट, बोल्ट और वॉशर चोरी करने वाले 2 चोरों को जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 42 लोहे की नग चैनल (स्पेसर), 78 नट, 80 बोल्ट और 65 वॉशर बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने लोगों की नजरों से बचने के लिए पिछले 8 से 10 दिनों में थोड़ा- थोड़ा करके सामान को घटनास्थल से चोरी किया था.

2 thieves arrested by Rajpur police
चोरों से बरामद हुए नट और बोल्ट (photo-ETV Bharat)

बता दें कि 15 जुलाई को अपर सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि कृषाली चौक से सहस्त्रधारा मोटर मार्ग के करीब 2 से 3 किलोमीटर के एरिया में सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उन पर लगे नग चैनल, बोल्ट और वॉशर चोरी कर लिए गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.

जांच में टीम द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे 162 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. साथ ही चोरी के आरोप में पहले जेल जा चुके आरोपियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी करते हुए लगभग 19 आरोपियों का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसके बाद टीम ने चेकिंग के दौरान शत्रुघ्न और पवन कुमार को गिरफ्तार किया.

थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी शत्रुघ्न कबाड़ी काम करता है और चोरी के उक्त माल को कबाड़ में बेचने की फिराक में था. वह आरोपी पवन के साथ मिलकर प्रतिदिन रात के समय घटनास्थल पर जाकर सामान चोरी करता था, क्योंकि रात में आसपास जंगल होने के कारण लोगों की आवाजाही नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जो रोज थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सामान को चोरी करते थे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में सड़क पर लगे क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर उनमें से नट, बोल्ट और वॉशर चोरी करने वाले 2 चोरों को जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 42 लोहे की नग चैनल (स्पेसर), 78 नट, 80 बोल्ट और 65 वॉशर बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने लोगों की नजरों से बचने के लिए पिछले 8 से 10 दिनों में थोड़ा- थोड़ा करके सामान को घटनास्थल से चोरी किया था.

2 thieves arrested by Rajpur police
चोरों से बरामद हुए नट और बोल्ट (photo-ETV Bharat)

बता दें कि 15 जुलाई को अपर सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि कृषाली चौक से सहस्त्रधारा मोटर मार्ग के करीब 2 से 3 किलोमीटर के एरिया में सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उन पर लगे नग चैनल, बोल्ट और वॉशर चोरी कर लिए गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.

जांच में टीम द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे 162 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. साथ ही चोरी के आरोप में पहले जेल जा चुके आरोपियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी करते हुए लगभग 19 आरोपियों का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसके बाद टीम ने चेकिंग के दौरान शत्रुघ्न और पवन कुमार को गिरफ्तार किया.

थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी शत्रुघ्न कबाड़ी काम करता है और चोरी के उक्त माल को कबाड़ में बेचने की फिराक में था. वह आरोपी पवन के साथ मिलकर प्रतिदिन रात के समय घटनास्थल पर जाकर सामान चोरी करता था, क्योंकि रात में आसपास जंगल होने के कारण लोगों की आवाजाही नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जो रोज थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सामान को चोरी करते थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.