शिमला: प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठन मंत्री रजनीश किमटा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से प्रत्याशी न उतारे जाने को लेकर भाजपा की ओर से उठाए जा सवालों को लेकर जुबानी हमला बोला है. यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में अंतिम चरण में 1 जून को लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश में चारों संसदीय सीटों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के लिए काफी वक्त है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कब अपने प्रत्याशी घोषित करेगी, इसके लिए पार्टी को भाजपा से पूछने की जरूरत नहीं है.
रजनीश किमटा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 15 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देकर भाजपा के खिलाफ वोट किया हैं. भाजपा अब विपक्ष में है और उसे अपना रोल निभाना चाहिए. ऐसे में भाजपा को कांग्रेस को सलाह देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अभी दो सीटों पर की प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. ऐसे में अन्य बची दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने के लिए भाजपा किस बात का इंतजार कर रही हैं. अयोग्य ठहराए गए विधायकों का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. जिस पर अभी 6 मई को फैसला आना हैं. हिमाचल में अगर 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होता है तो कांग्रेस इसके लिए तैयार है. चारों लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस का दावा किया.
'मंडी से प्रतिभा सिंह की जगह विकल्प मौजूद'
कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के नाराजगी को लेकर दिए गये प्रतिभा सिंह के बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अगर मंडी से प्रतिभा सिंह नहीं लड़ेगी तो पार्टी के पास इसका विकल्प है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर प्रतिभा सिंह की अपनी राय हो सकती है. संगठन मंत्री के नाते मुझे लगता है कि 15 महीने के कार्यकाल में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनहित में कई महत्वपूर्ण लिए हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति किसी तरह की कोई नाराजगी है?
'सीईसी में जाएगा टिकट आवंटन का मामला'
रजनीश किमटा ने कहा कि दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई है. अभी एक बार फिर क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी. इसके बाद सीईसी में टिकट आवंटन का मामला जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी को पता है कि कब कौन सा कार्य करना है. इसके लिए पार्टी थोड़े ही भाजपा के हिसाब से चलेगी. उन्होंने 1500 रुपए मासिक पेंशन का विरोध करने पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. किमटा ने कहा कि भाजपा महिला विरोधी है इस बात का जवाब नारी शक्ति आने वाले चुनाव में देगी.
ये भी पढ़ें- मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर जयराम ठाकुर का जवाब- "मेरी पार्टी करेगी तय"