दंतेवाड़ा/बालोद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दंतेवाड़ा के गीदम में चुनावी सभा की. गीदम की सभा से राजनाथ सिंह ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सारे भ्रष्टाचारी एक मंच पर जमा हो गए हैं. सभी भ्रष्टाचारियों की कोशिश है कि वो मोदी को किसी तरह से सत्ता से हटा दिया जाए.
'भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं': राजनाथ सिंह ने कहा कि ''हम पर भ्रष्टाचार के के कोई भी आरोप नहीं लगे हैं. खुद राजीव गांधी ने कहा था कि हम 100 पैसा भेजते हैं तो सिर्फ 10 पैसा लोगों तक पहुंचता है. आज हमारे प्रधानमंत्री ने इस भ्रष्टाचार को खत्म किया. आज दिल्ली से जितना पैसा चलता है उतना पैसा गरीबों के खाते में चलता है. इस सरकार ने गरीबों की चिंता की है. इसके पहले किसी भी सरकार ने गरीबों की चिंता नहीं की. राजनाथ सिंह ने कहा कि खुद अटल जी ने आदिवासी मंत्रालय बनाकर क्षेत्र का विकास किया. पीएम जनमन योजना के तहत पिछड़े आदिवासियों को लाभ पहुंचाने के लिए पीएम ने योजना की शुरुआत की''.
'ये सरकार गांव गरीब और आदिवासियों की है': रक्षा मंत्री ने कहा कि ''वन उपज बढ़ाने का काम भी बीजेपी ने किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आदिवासियों को वन उपज का सही लाभ मिले. बिरसा मुंडा की चिंता किसी भी सरकार ने नहीं की. बिरसा मुंडा के जन्मदिन को हमने जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का फैसला लिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम आदिवासियों को वोटर के तौर नहीं देखते हम उनको गौरव के तौर पर देखते हैं''.
आरजेडी के बहाने इंडी गठबंधन पर निशाना: राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की एक राजनीतिक पार्टी ने मोदी जी को जेल भेजने की बात कही है. आज भ्रष्टाचारी मोदी सरकार से खौफ में है. भ्रष्टाचारी एकजुट होकर खुद को बचाने की कोशिश में हैं.
'जंग लगा लोहा है कांग्रेस': राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा ''पांच साल भूपेश बघेल की सरकार रही तब नल जल योजना का काम नहीं होने दिया. ये नहीं चाहते थे कि मोदी जी योजना के तहत गरीबों के घर पर नल लगे पानी आए. कांग्रेस की आज जो हालत है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस लुप्त हो जाएगी. जिस तरह से धरती से डायनासोर गायब हो गए उसी तरह से एक दिन कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी. अरब देश के लोग भी अब मोदी जी का नाम लेते हैं उनको अपने यहां बुलाते हैं. उनके यहां मंदिर का निर्माण होता है. जिन लोगों को कतर में फांसी की सजा सुनाई गई थी. उन लोगों को पीएम के एक निवेदन पर छोड़ दिया गया फांसी की सजा माफ कर दी गई. कांग्रेस में आज बिग बॉस वाली स्थिति हो गई है. लोग एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं''.
महेश कश्यप को बताया चिंगारी: राजनाथ सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस अब जंग लगा हुआ लोहा हो चुकी है. कांग्रेस को चुनने का मतलब है भ्रष्टाचार को मौका देना. राजनाथ सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्र से चुनाव महेश कश्यप लड़ रहे हैं उनमें गजब की चिंगारी है. उनको भारी मतों से जिताएं''.
महेश कश्यप का है कवासी लखमा से मुकाबला: बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिग्गज आदिवासी नेता महेश कश्यप को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से पार्टी आलाकमान ने बस्तर के सबसे बड़े आदिवासी नेता कवासी लखमा पर भरोसा जताया है. कवासी लखमा बीजेपी की हवा में भी पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी विधानसभा सीट बचाने में कामयाब रहे थे. बस्तर में कवासी लखमा का अच्छा राजनीतिक होल्ड माना जाता है.
विदेश में भारत की अलग पहचान बनी: वहीं, बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में भी राजनाथ सिंह ने भव्य चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि, "मोदी जी को मैं करीब से जानता हूं. वो अपने लिए नहीं देश के लिए जीते हैं. मैंने देखा कि मोदी जी का काम बोलता है. हम सौभाग्य शाली हैं. देश का मस्तक कभी झुका नहीं. पहले भारत के लिए विदेशों में धारणा गलत थी. कमजोर देश समझते थे. छोटा सा देश पाकिस्तान जुर्रत करता था आंख दिखाने की, पर आज जो स्वागत विदेशों में होता है तो मैं गर्व महसूस करने लगता है. मैंने महसूस किया है विदेशों में जब भारत के बोलने का समय आता है तो लोग और दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोलता है. भारत में मोदी जी ने करिश्मा किया है."
देश में राम राज का आगाज: राजनाथ सिंह ने कहा कि, " भारत में राम राज्य का आगाज जो चुका है. राम राज्य वो है, जिसमें लोगों के अंदर कर्तव्य बोध पैदा हो, अधिकार बोध पैदा नहीं हो. उन्होंने 3 तलाक के मामले पर अपनी बातों को रखा. हमने 3 तलाक की प्रथा को खत्म किया. देश में पैदा हुए अविश्वास के संकट को हमने लड़ा है. हमारी और मोदी जी की धारणा रही है कि विकास सर्वांगीण हो, तभी हमारा भारत विश्वगुरु बन पाएगा. भूखे भारत में रामराज्य की स्थापना नहीं हो सकती. जब कोरोना का संकट आया तब हमने हमारी सरकार ने कहा मुफ्त राशन का काम हमने शुरू किया और मैं दावा करता हूं 2029 तक यह चलेगा."
कांग्रेस शासनकाल में घोटाले हुए: राजनाथ सिंह ने कहा कि, " भ्रष्ट्राचार की चर्चा राजीव गांधी जी किया करते थे. कोई कांग्रेस का ऐसा कार्यकाल नहीं रहा, जहां घोटाला नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ में आपने 5 साल मौका दिया तो गोबर घोटाला, गोठान घोटाला. ये कोई घोटाला है. केंद्र में रहते बड़े-बड़े घोटाले. ईडी कार्रवाई कर रही है तो लोग कहते हैं कि अब चुनाव आने वाला है, इसलिए कार्रवाई की जा रही है. राजीव गांधी जब पीएम थे उन्होंने कहा कि पैसा 100 भेजते हैं 14 पैसे पहुंचते हैं. हम उन्हें गाली नहीं देते. कांग्रेस वाले हमारे पीएम को गाली देते हैं."
मुझ बैगा को बनाया प्रत्याशी: बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग ने इस दौरान कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री ने देश के हर वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाई है. देश की प्रथम महिला आदिवासी के रूप में द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. मुझ जैसे बैगा आदिवासी को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया. जनता जब वोट देती है तभी प्रत्याशी प्रतिनिधि बनता है. नवरात्रि के पावन पर्व में मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर दें. "
बस्तर लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीटें आती हैं: आठ विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बस्तर लोकसभा सीट बना है. बस्तर लोकसभा सीट इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए नाक का सवाल बन गया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता भीमा मंडावी की नक्सलियों ने चुनाव प्रचार के दौरान हत्या कर दी थी. नक्सल प्रभावित जिले बस्तर में हमेशा से बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही है. बस्तर लोकसभा सीट पर कभी कांग्रेस के नेता और बस्तर टाइगर के नाम से जाने जाने वाले महेंद्र कर्मा की जोरदार पकड़ हुआ करती थी.