पटना: भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार बिहार में 'मिशन 40' को अचीव करना बड़ी चुनौती है. इसके लिए पार्टी के तमाम दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार बिहार में जनसभा और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी कई बड़े चेहरे एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार करेंगे.
योगी आदित्यनाथ की आज तीन सभा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार में तीन चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. तीन लोकसभा क्षेत्र में वह बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह आरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और बड़हरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पटना साहिब से बीजेपी कैंडिडेट रवि शंकर प्रसाद के लिए फतुहा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, पाटलिपुत्र से प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए भी योगी आदित्यनाथ दीघा इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे राजनाथ सिंह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह बक्सर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए प्रचार करेंगे. काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी वह वोट मांगेंगे. वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट पर रविशंकर प्रसाद के लिए भी बाढ़ इलाके में रैली को संबोधित करेंगे.
आखिरी फेज में 8 सीट पर चुनाव: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में 8 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. इनमें पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, आरा, सासाराम, काराकाट, बक्सर और जहानाबाद सीट पर शामिल हैं. 2019 के चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.
ये भी पढ़ें: