नई दिल्ली: रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उनको हाई ब्लड प्रेशर और सांस फूलने की दिक्कत के बाद 5 जून को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली. रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती थे. वह रामोजी फिल्म सिटी और ETV नेटवर्क के मालिक थे. साल 2016 में उनको पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दिल्ली के कई नेता और मंत्रियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
रामोजी राव के निधन पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर ट्वीट कर शोक जताया है, उन्होंने लिखा."श्री रामोजी राव गारू के निधन से बहुत दुःख हुआ वे तेलुगु मीडिया के दिग्गज थे, जिन्होंने मीडिया, फ़िल्म और मनोरंजन उद्योग पर गहरी छाप छोड़ी. उनका निधन मीडिया और फ़िल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर ट्वीट कर लिखा, " प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, मीडिया समराट और प्रमुख उद्योगपति रामोजी राव का निधन अत्यंत दुखद समाचार है. अदभुत कल्पना शक्ति के धनी रामोजी राव ने मीडिया से लेकर वित्त, शिक्षा से लेकर पर्यटन तक कई क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाए हैं. हालांकि वह महान शख्सियत अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी. इस कठिन समय में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
रामोजी राव के निधन पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "मैं रामोजी ग्रुप के दूरदर्शी संस्थापक और अध्यक्ष श्री रामोजी राव जी के निधन से बहुत दुखी हूं. मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके प्रभावशाली योगदान ने रामोजी ग्रुप के माध्यम से एक स्थायी विरासत बनाई है. मैं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर उन्हें इस गहरे दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें."
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट कर लिखा, "श्री रामोजी राव गारू के निधन से गहरा दुख हुआ. तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, "रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु के सच्चे दूरदर्शी, पद्म विभूषण श्री रामोजीराव गारू के निधन से गहरा दुख हुआ. एक उद्योगपति और मीडिया अग्रणी के रूप में उनकी अद्वितीय उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित और प्रभावित करती रहेंगी. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले! इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ उनके परिवार के साथ हैं."
यह भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
यह भी पढ़ें- रामोजी राव का निधन, रजनीकांत से अल्लू अर्जुन समेत इन स्टार्स ने दी 'सिनेमा के महारथी' को श्रद्धांजलि