ETV Bharat / state

शिक्षक की मांग पर डीईओ ने धमकाया, छात्राएं बोलीं- DEO सर ने आवेदन देखकर चैंबर से निकाला - STUDENTS PROTEST - STUDENTS PROTEST

राजनांदगांव के आलीवारा सरकारी स्कूल के बच्चे और पालक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग लेकर आज राजनांदगांव कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही तीन दिवस के अंदर शिक्षक की व्यवस्था नहीं करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

Rajnandgaon Students Protest
शिक्षक नियुक्ति की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 5:30 PM IST

राजनांदगांव : जिले के शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला आलीवारा के स्कूली बच्चों और पालक आज राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने शिक्षक नियुक्त नहीं होने के कारण पढ़ाई में हो रही परेशानी से कलेक्टर को अवगत कराया है.

शिक्षक नियुक्ति की मांग पर छात्रा ने DEO पर लगाया डांटने का आरोप (ETV Bharat)

शिक्षक नियुक्त करने की मांग : डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आलीवारा में कक्षा ग्यारहवीं, 12वीं विज्ञान और कला संकाय की कक्षाएं संचालित है. लेकिन शासन द्वारा एक भी व्याख्याता की नियुक्ति स्कूल में नहीं की गई है. इस वजह से पढ़ाई की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है. इसकी शिकायत लेकर आज बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं और पालक राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर को शिक्षक की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

शिक्षक नियुक्ति की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली छात्र (ETV Bharat)

"शिक्षक नियुक्त नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसको लेकर आज ज्ञापन सौंप कर शिक्षक नियुक्त करने की मांग की गई है." - शिवकुमार यादव, पालक

शिक्षक नियुकित नहीं करने पर प्रदर्शन का चेतावनी : स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है. जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्ति की मांग की गई है. जिसको लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं तीन दिवस के अंदर शिक्षक की व्यवस्था नहीं करने पर धरना प्रदर्शन और स्कूल में ताला बंद करने की चेतावनी भी दी गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और पालक सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ, किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री साय को दिलाई सदस्यता - BJP Membership Campaign
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
बलौदाबाजार आगजनी केस : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं, 9 सितंबर तक बढ़ी रिमांड - Balodabazar Arson Case

राजनांदगांव : जिले के शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला आलीवारा के स्कूली बच्चों और पालक आज राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने शिक्षक नियुक्त नहीं होने के कारण पढ़ाई में हो रही परेशानी से कलेक्टर को अवगत कराया है.

शिक्षक नियुक्ति की मांग पर छात्रा ने DEO पर लगाया डांटने का आरोप (ETV Bharat)

शिक्षक नियुक्त करने की मांग : डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आलीवारा में कक्षा ग्यारहवीं, 12वीं विज्ञान और कला संकाय की कक्षाएं संचालित है. लेकिन शासन द्वारा एक भी व्याख्याता की नियुक्ति स्कूल में नहीं की गई है. इस वजह से पढ़ाई की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है. इसकी शिकायत लेकर आज बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं और पालक राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर को शिक्षक की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

शिक्षक नियुक्ति की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली छात्र (ETV Bharat)

"शिक्षक नियुक्त नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसको लेकर आज ज्ञापन सौंप कर शिक्षक नियुक्त करने की मांग की गई है." - शिवकुमार यादव, पालक

शिक्षक नियुकित नहीं करने पर प्रदर्शन का चेतावनी : स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है. जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्ति की मांग की गई है. जिसको लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं तीन दिवस के अंदर शिक्षक की व्यवस्था नहीं करने पर धरना प्रदर्शन और स्कूल में ताला बंद करने की चेतावनी भी दी गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और पालक सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ, किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री साय को दिलाई सदस्यता - BJP Membership Campaign
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
बलौदाबाजार आगजनी केस : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं, 9 सितंबर तक बढ़ी रिमांड - Balodabazar Arson Case
Last Updated : Sep 4, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.