राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली. आत्महत्या क्यों की इस बात का पता नहीं चल पाया है. शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइडल नोट भी नहीं मिला है. मृतक छात्रा का नाम केशर गोधारा था और वो राजस्थान की रहने वाली थी. छात्रा केशर सरकारी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी.
मेडिकल की छात्रा ने दी जान: छात्रा ने जान क्यों दी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. लालबाग थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस लगातार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से छात्रा के संबंध में जानकारी जुटा रही है. पुलिस छात्रा के साथियों से भी पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है.
''करीब पौने दो बजे हमें सूचना मिली कि एक लड़की ने खुद को अंदर से लॉक कर लिया है. बाहर ने नॉक करने पर भीतर से कोई भी रेस्पॉन्स नहीं मिला. साथी छात्रा ने इस बात की जानकारी वार्डन को दी. वार्डन ने स्टाफ की मदद से कमरे के भीतर झांका तो देखा कि अंदर छात्रा की डेड बॉडी पड़ी है. मेडिकल कॉलेज में आज ही आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा भी थी. डेड बॉडी को कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया''. - डॉ. पवन जेठानी, पीआरओ,मेडिकल कॉलेज
''हमें सूचना मिली कि फाइनल ईयर की एक छात्र ने सुबह से खुद को कमरे में बंद कर लिया है. ये भी बताया गया कि छात्रा ने आत्महत्या कर ली है.मामले का पंचनामा कर जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है''. - नवरतन कश्यप, थाना प्रभारी,लालबाग
मौत से गम में मेडिकल कॉलेज: छात्रा की मौत से उसके साथ और पूरा मेडिकल कॉलेज सकते में है. लालबाग पुलिस मृतका छात्रा के परिजनों को भी घटना की सूचना दे चुकी है. पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का ही लग रहा है लेकिन वो हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.