ETV Bharat / state

राजनांदगांव लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, संतोष पांडे दोबारा बने सांसद, भूपेश बघेल की हुई हार - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

RAJNANDGAON LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 LIVE UPDATE छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. यहां से बीजेपी के संतोष पांडेय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को हरा दिया.

Lok Sabha Election Results 2024
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 4, 2024, 5:50 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:55 PM IST

राजनांदगांव लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (ETV BHARAT)

राजनांदगांव : राजनांदगांव के रण में बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. बीजेपी की तरफ से यहां संतोष पांडेय चुनाव मैदान में थे. जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा. दोनों के बीच सियासी दंगल काफी रोचक रहा.

लगातार एक दूसरे पर हासिल करते रहे बढ़त: बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल लगातार एक दूसरे पर बढ़त हासिल करते रहे. बाद में जाकर बीजेपी नेता संतोष पांडेय को लीडिंग एज मिला और वह लगातार बढ़त बनाने में कामयाब रहे. उसके बाद उन्होंने करीब 44 हजार से ज्यादा मतों से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पटखनी दे दी.

राजनांदगांव लोकसभा सीट का जंग कैसा रहा: राजनांदगांव लोकसभा सीट की जंग को साल 2024 के लोकसभा चुनाव की सबसे मेगा फाइट वाला सीट माना गया. यहां एक तरफ सिटिंग एमपी थे तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम मैदान में थे. आमने सामने की इस लड़ाई में बाजी संतोष पांडेय ने मार ली. उन्होंने भूपेश बघेल को 44 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया. राजनांदगांव सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. पिछले कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी यहां से विजयी होती आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल भी संतोष पांडेय को पटखनी नहीं दे पाए.

कौन हैं संतोष पांडेय: बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संतोष पांडेय की छवि एक जुझारू नेता की शुरु से रही है. संतोष पांडेय के बारे में कहा जाता है कि वो गांव के कई कार्यकर्ताओं को उनके नाम से जानते हैं. पार्टी वर्कर के बीच उनकी छवि ने उन्हें और लोकप्रिय बनाया और वह जीत हासिल करने में सफल रहे.

कौन हैं भूपेश बघेल: भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सीनियर और बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह कांग्रेस की पिछली सरकार में सीएम रह चुके हैं. इससे पहले वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. उन्हें लोक कका के रूप में जानते हैं. शायद दुर्ग से दूर भेजे जाने की वजह से भूपेश बघेल की हार हुई.

ETV भारत पर चुनाव से रिलेटड हर खबर और अपडेट के लिए चुनाव 2024 पर क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? क्या चलेगा भूपेश का जादू, एक क्लिक में जानिए - LOK SABHA ELECTION 2024
राजनांदगांव के रण में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लड़ाई, एक क्लिक में जानिए इस हाई प्रोफाइल सीट का समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव में कवर्धा की जनता का क्या है मूड, इस बार कौन से मुद्दे रहेंगे हावी, जानिए - Lok Sabha Election 2024

राजनांदगांव लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (ETV BHARAT)

राजनांदगांव : राजनांदगांव के रण में बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. बीजेपी की तरफ से यहां संतोष पांडेय चुनाव मैदान में थे. जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा. दोनों के बीच सियासी दंगल काफी रोचक रहा.

लगातार एक दूसरे पर हासिल करते रहे बढ़त: बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल लगातार एक दूसरे पर बढ़त हासिल करते रहे. बाद में जाकर बीजेपी नेता संतोष पांडेय को लीडिंग एज मिला और वह लगातार बढ़त बनाने में कामयाब रहे. उसके बाद उन्होंने करीब 44 हजार से ज्यादा मतों से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पटखनी दे दी.

राजनांदगांव लोकसभा सीट का जंग कैसा रहा: राजनांदगांव लोकसभा सीट की जंग को साल 2024 के लोकसभा चुनाव की सबसे मेगा फाइट वाला सीट माना गया. यहां एक तरफ सिटिंग एमपी थे तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम मैदान में थे. आमने सामने की इस लड़ाई में बाजी संतोष पांडेय ने मार ली. उन्होंने भूपेश बघेल को 44 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया. राजनांदगांव सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. पिछले कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी यहां से विजयी होती आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल भी संतोष पांडेय को पटखनी नहीं दे पाए.

कौन हैं संतोष पांडेय: बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संतोष पांडेय की छवि एक जुझारू नेता की शुरु से रही है. संतोष पांडेय के बारे में कहा जाता है कि वो गांव के कई कार्यकर्ताओं को उनके नाम से जानते हैं. पार्टी वर्कर के बीच उनकी छवि ने उन्हें और लोकप्रिय बनाया और वह जीत हासिल करने में सफल रहे.

कौन हैं भूपेश बघेल: भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सीनियर और बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह कांग्रेस की पिछली सरकार में सीएम रह चुके हैं. इससे पहले वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. उन्हें लोक कका के रूप में जानते हैं. शायद दुर्ग से दूर भेजे जाने की वजह से भूपेश बघेल की हार हुई.

ETV भारत पर चुनाव से रिलेटड हर खबर और अपडेट के लिए चुनाव 2024 पर क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? क्या चलेगा भूपेश का जादू, एक क्लिक में जानिए - LOK SABHA ELECTION 2024
राजनांदगांव के रण में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लड़ाई, एक क्लिक में जानिए इस हाई प्रोफाइल सीट का समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव में कवर्धा की जनता का क्या है मूड, इस बार कौन से मुद्दे रहेंगे हावी, जानिए - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Jun 4, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.