हल्द्वानी: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तराखंड में जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली गई. राम मंदिर को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोग अलग-अलग तरीके से इस जश्न को मनाने में लगे हुए हैं. लालकुआं में आयोजित शोभा यात्रा में श्री राम की झांकी निकाली गई. शोभा यात्रा में श्री राम मंदिर का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा. भव्य राम मंदिर की झांकी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी.
हल्द्वानी में निकली शोभा यात्रा: शोभा यात्रा में रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी शामिल हुए. दोनों ने अपने जोशीले संबोधन में लोगों को जय श्री राम के नारे लगाने को मजबूर कर दिया. इस दौरान हिंदूवादी नेता राजकुमार ठुकराल ने कहा कि जिस तरह से भगवान श्री राम 14 साल के वनवास से लौटकर अयोध्या वापस आए थे, उसी तरह से सैकड़ों साल बाद भगवान श्री राम को अपना भव्य मंदिर मिला है.
शोभा यात्रा में शामिल हुए ठुकराल और राजेश शुक्ला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. आज पूरे विश्व में श्री राम मंदिर की चर्चा की जा रही है. इस दौरान राजकुमार ठुकराल और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने अपने जोशीले अंदाज में लोगों को संबोधित किया. लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए. शोभा यात्रा में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला जय श्री राम के गीतों पर जमकर झूमे. इस दौरान लोगों ने राजेश शुक्ला को वीर हनुमान की गदा थमा कर सम्मानित भी किया.
राममय हुई हल्द्वानी: शोभा यात्रा पूरे लालकुआं बाजार में निकाली गई जहां बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए. सभी के हाथों में जय श्री राम के झंडे देखे गए. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शोभा यात्रा में शामिल हुईं. शोभा यात्रा से पहले सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: रामरंग में रंगा उत्तराखंड, प्रदेशभर में शोभा यात्रा की धूम,दून में सीएम धामी ने संभाला मोर्चा