पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही हलचल तेज है. सबसे ज्यादा कयासबाजी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर हो रही ही. इस बीच सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान दिया है. पटना से दिल्ली पहुंचने के बाद रूडी ने नीतीश कुमार को लेकर अपनी बात रखी.
''नीतीश कुमार बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं और बिहार में उनकी बहुत लोकप्रियता है. वह स्थिर व्यक्ति हैं. हम जैसे लोग जो उनके साथ राजनीति करते हैं, उन्हें भी उन पर बहुत भरोसा है, इसलिए अटकलों पर टिप्पणी करना ठीक नहीं.''- राजीव प्रताप रूडी, सारण से बीजेपी सांसद
'जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा' : सारण लोकसभा सीट पर मिली जीत से उत्साहित राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह सारण वासियों की जीत है. मैं पिछले 30 सालों से लालू परिवार से लड़ रहा हूं. वहां की जनता हमारे साथ है. मैं छपरा की जनता का मुझे तीसरी बार जिताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. अगले 5 साल तक मैं क्षेत्र का विकास करूंगा. देश को आगे बढ़ाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा.
''लड़ाई तो कठिन ही होती है, जबतक परिणाम नहीं आ जाता. हालांकि कल तक मैं अपने कार्यकर्ताओं के लिए जीत रहा था. अब पूरे छपरा के लिए जीता हूं. बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उसे हर संभव पूरा करने की कोशिश करूंगा.''- राजीव प्रताप रूडी, सारण से बीजेपी सांसद
रूडी ने छपरा में रोहिणी को हराया : बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने फिर से जीत हासिल की है. हॉट सीट सारण पर उन्होंने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को मात दी है. हालांकि यह लड़ाई कांटे की रही. जहां एक ओर रोहणी आचार्य को 458091 वोट मिले वहीं रूडी को 471752 मत प्राप्त हुए. इस तरह राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी को 13661 वोटों से शिकस्त दी.
ये भी पढ़ें :-
'सरकार तो अब बनेगी ही', लेकिन नीतीश कुमार ने नहीं बताया किसकी? - NITISH KUMAR
'2005 में नीतीश कुमार में जितना दम था, आज भी उतना ही है'- विजय चौधरी - JDU press conference