— District Administration, Nalanda (@dmnalanda) August 28, 2024
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल दिवस के मौके पर आज राजगीर में राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. राजगीर में 90 एकड़ में बने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कई मायने में देश का एकमात्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. जहां एक साथ 24 खेल विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां खिलाड़ियों को एक ही कैंपस में प्रशिक्षण, रहने, मेडिकल सहित सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन आज: 17 अगस्त को मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर जल्द से जल्द उद्घाटन का निर्देश दिया था, उसके बाद आज यह कार्यक्रम होने जा रहा है. इस पर 850 करोड़ की लागत आई है. 2025 में पूरी तरह से निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, तब यह राशि और बढ़ जाएगी. इस अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शुरू हो जाने से बिहार के खिलाड़ियों को कई सुविधा मिल जाएंगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन भी शुरू हो जाएगा.
सीएम नीतीश का यह ड्रीम प्रोजेक्ट: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. सीएम ने इस इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास 12 अक्तूबर, 2018 को किया था. इसके निर्माण में छह साल लगे हैं. 90 एकड़ में बन रहे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण 740 करोड़ रुपये की लागत से होना था, लेकिन इसकी निर्माण लागत बढ़कर 851 करोड़ रुपये हो गयी है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पूर्ण निर्माण होने तक लागत राशि बढ़कर 1100 करोड़ रुपये होने की संभावना है.
14 आउटडोर 10 इंडोर खेलों के प्रशिक्षण की सुविधा: बिहार के पहले खेल अकादमी परिसर में ही खेल विश्वविद्यालय बनाया गया है. यहां इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, ताकि बिहार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के खिलाड़ी तैयार हो सकें. खेल अकादमी के आउटडोर में 14 और इनडोर में 10 तरह के खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा. पहले चरण में 19 खेलों की ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
खेल परिसर का प्रवेश द्वार आकर्षक: आने वाले समय में सभी तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह देश का पहला और अनूठा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स है, जहां एक साथ इतने तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर का प्रवेश द्वार काफी आकर्षक बनाया गया है. प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, व्याख्यान कक्ष, आवासीय परिसर, छात्रावास, डाइनिंग हॉल सहित जरूरत के सभी तरह के भवन बनाये गये हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: इसके साथ ही संग्रहालय और पुस्तकालय के लिए अलग-अलग भवन है. खेल अकादमी में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था परिसर में की गयी है. यहां खिलाड़ियों के लिए 24 बेड का मेडिकल वार्ड भी है. इनमें 12 पुरुष वार्ड 12 महिलाओं के लिए हैं. इसके अलावा सीटी स्कैन, एक्स-रे, फिजियोथेरेपी, मसाज, पैथोलॉजी आदि की भी सुविधा हैं.
टावर के चारों ओर घड़ी लगेगी: खेल परिसर में दो इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, मेन रिसिविंग स्टेशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है. पदाधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों के पीने के लिए गंगाजल की व्यवस्था की गयी है. 13 मीटर से अधिक ऊंचा एक वाच टावर का निर्माण किया गया है. इस टावर के चारों ओर घड़ी लगेगी. खेल अकादमी में दो डाइनिंग हॉल बनाये गये हैं. अकादमी की बिल्डिंग के डाइनिंग हॉल की क्षमता 90 लोगों की है.
350 लोगों के बैठने की क्षमता: इसी तरह हॉस्टल एरिया में 350 लोगों के बैठने की क्षमता वाला दो मंजिला डाइनिंग हॉल बना है. सभी खेल के लिए अलग-अलग मैदान और कोर्ट बनाने गये हैं. सेपक टाकरा की ट्रेनिंग पहली बार राजगीर में दी जायेगी. हॉकी मैदान के चारों ओर हाइ मास्ट लाइट लगायी गयी है, ताकि रात में भी प्रशिक्षण और मैच का आयोजन किया जा सके.
कई पदों पर बहाली: राजगीर में खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए 81 स्थायी और 33 संविदा पर कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इनमें निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, कोच, मीडिया प्रभारी, डाइटिशियन, साइंटिफिक ऑफसर, लाइब्रेरियन, मसाजर, योग गुरु और योग प्रोफेशनल के पद शामिल हैं.
उद्घाटन के मौके पर खिलाड़ी होंगे सम्मानित: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आज उद्घाटन के अवसर पर राज्य के कुल 9 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के अनुसार नकद पुरस्कार एवं सम्मान दिया जाएगा. नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर भारतीय महिला हॉकी टीम जो एशियन गेम्स विजेता है, उनकी प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाना है. प्रदर्शनी मैच के उपरांत भारतीय महिला हॉकी टीम 01 सितम्बर, 2024 तक इस परिसर में अभ्यास करेंगी और उनके साथ राज्य के चार एकलव्य केंद्रों के हॉकी प्रशिक्षुओं को खेलने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: