ETV Bharat / state

राजगढ़ जिले में पेयजल संकट गहराया, आधी रात को पार्षद ही पानी की जुगाड़ में लगे - Rajgarh water crisis - RAJGARH WATER CRISIS

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में पेयजल संकट गहरा गया है. हालत ये है कि पार्षद को आधी रात को इधर-उधर से पीने के पानी की जुगाड़ करनी पड़ रही है. पार्षद ने अपने ही पार्टी के नगर परिषद अध्यक्ष को नाकामी के लिए घेरा है.

Rajgarh water crisis
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में पेयजल संकट गहराया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 12:43 PM IST

आधी रात को पार्षद ही पानी की जुगाड़ में लगे (ETV BHARAT)

राजगढ़। राजगढ़ शहर समेत पूरे जिले में पेयजल संकट गंभीर हो गया है. ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्र पानी की खासी किल्लत है. जनप्रतिनिधि भी पेयजल संकट की गंभीर समस्या से ग्रसित हैं. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर परिषद पर कांग्रेस की सरकार है. खास बात ये है कि कांग्रेस के ही एक पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह आधी रात को पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी ही परिषद के अध्यक्ष को कोस रहे हैं.

Rajgarh water crisis
राजगढ़ जिले में पेयजल संकट गहराया (ETV BHARAT)

नरसिंगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार

नरसिंहगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस के पार्षद सय्यद सद्दाम अली है आधी रात तक पानी भर रहे हैं. इस दौरान बात करने पर वह कहते हैं "हमने ईमानदारी के साथ अध्यक्ष चुना, लेकिन उसका ये नतीजा ये है कि आधी रात की दो बजे तक पानी ढोने की नौबत आ गई है. परिषद भले ही कांग्रेस पार्टी की हो, लेकिन वॉर्ड की जनता जब अपना प्रतिनिधि चुनती हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ ये सोचकर चुनती हैं कि ये हमे अच्छी व्यवस्था देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में पानी की भारी किल्लत, लोग पानी के लिए खून बहाने को तैयार

उज्जैन में गहराया जल संकट, कांग्रेस ने PHE कार्यालय का किया घेराव, उग्र आंदोलन की चेतावनी

जनता के लिए बगावत करने को तैयार

पार्षद का कहना है "मैं अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ खड़ा हुआ हूं. मुझे यह फर्क नहीं पड़ता कि मेरी पार्टी का अध्यक्ष को बुरा लगेगा. मेरे वार्ड की जनता परेशान है. मुझे उनकी समस्याओं का समाधान चाहिए. चाहे उसके लिए मुझे किसी से भी बगावत क्यों ना करना पड़े. मैं कोई कांग्रेस पार्टी से बगावत नहीं कर रहा, मैं बगावत कर रहा हूं, सिर्फ उन लोगों से जो जनता के दुख दर्द में साथ नहीं हैं. अगर वह जनता की समस्या को दूर नहीं कर सकते तो अध्यक्ष पद के इस्तीफा दे देना चाहिए. हर माह नल का बिल 200 रुपये आता है, लेकिन 15 दिन नल आते है तो फिर पूरे माह का बिल जनता से क्यों."

आधी रात को पार्षद ही पानी की जुगाड़ में लगे (ETV BHARAT)

राजगढ़। राजगढ़ शहर समेत पूरे जिले में पेयजल संकट गंभीर हो गया है. ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्र पानी की खासी किल्लत है. जनप्रतिनिधि भी पेयजल संकट की गंभीर समस्या से ग्रसित हैं. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर परिषद पर कांग्रेस की सरकार है. खास बात ये है कि कांग्रेस के ही एक पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह आधी रात को पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी ही परिषद के अध्यक्ष को कोस रहे हैं.

Rajgarh water crisis
राजगढ़ जिले में पेयजल संकट गहराया (ETV BHARAT)

नरसिंगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार

नरसिंहगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस के पार्षद सय्यद सद्दाम अली है आधी रात तक पानी भर रहे हैं. इस दौरान बात करने पर वह कहते हैं "हमने ईमानदारी के साथ अध्यक्ष चुना, लेकिन उसका ये नतीजा ये है कि आधी रात की दो बजे तक पानी ढोने की नौबत आ गई है. परिषद भले ही कांग्रेस पार्टी की हो, लेकिन वॉर्ड की जनता जब अपना प्रतिनिधि चुनती हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ ये सोचकर चुनती हैं कि ये हमे अच्छी व्यवस्था देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में पानी की भारी किल्लत, लोग पानी के लिए खून बहाने को तैयार

उज्जैन में गहराया जल संकट, कांग्रेस ने PHE कार्यालय का किया घेराव, उग्र आंदोलन की चेतावनी

जनता के लिए बगावत करने को तैयार

पार्षद का कहना है "मैं अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ खड़ा हुआ हूं. मुझे यह फर्क नहीं पड़ता कि मेरी पार्टी का अध्यक्ष को बुरा लगेगा. मेरे वार्ड की जनता परेशान है. मुझे उनकी समस्याओं का समाधान चाहिए. चाहे उसके लिए मुझे किसी से भी बगावत क्यों ना करना पड़े. मैं कोई कांग्रेस पार्टी से बगावत नहीं कर रहा, मैं बगावत कर रहा हूं, सिर्फ उन लोगों से जो जनता के दुख दर्द में साथ नहीं हैं. अगर वह जनता की समस्या को दूर नहीं कर सकते तो अध्यक्ष पद के इस्तीफा दे देना चाहिए. हर माह नल का बिल 200 रुपये आता है, लेकिन 15 दिन नल आते है तो फिर पूरे माह का बिल जनता से क्यों."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.