राजगढ़। पूरे देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 16 मार्च से लग चुकी है. इसी को देखते हुए राजगढ़ में चल रहे सालाना उर्स के मेले को रात 10 बजे के बाद बंद करा दिया गया है. पुलिस ने गुरुवार रात को मेला में पहुंचकर सबसे पहले झूले बंद कराए. फिर दुकानें बंद कराईं. मेले में खरीदारी करने के लिए लोगों को घर वापस जाने की सलाह दी. हालांकि मौके पर मौजूद राजगढ़ एसडीएम और एसडीओपी ने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया. वहीं, उर्स कमेटी की और से माइक से अनाउंसमेंट कराया गया कि आचार संहिता के कारण रात 10 बजे दुकानें बंद कर दें.
राजगढ़ उर्स मेला 15 दिन तक चलता है
बता दें कि राजगढ़ में प्रति वर्ष 10 मार्च से लगने वाला सालाना उर्स देश के दूसरे सबसे बड़े उर्स में शुमार है, जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले जायरीन उर्स में शिरकत करते हैं. 15 दिन तक चलने वाले इस मेले में खरीदारी वा मनोरंजन का लाभ उठाने के लिए लोग आते हैं. मेले में 20 से 25 मार्च तक लोगों की आवाजाही अधिक होती है. लोग अपने कामकाज के बाद रात के समय मेला घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन इस वर्ष उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावशील है.
ALSO READ: खंडवा विधायक कंचन तनवे के बेटे का कटा चालान, बगैर सीट बेल्ट के कर रहे थे कार ड्राइव शाजापुर में 70 साल की बुजुर्ग महिला का स्वैग, कांधे पर बंदूक टांग कर पहुंची थाने, कराई जमा |
दुकानें बंद कराने से दुकानदारों को नुकसान
मेला बंद करने का खामियाजा दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है. उन्हें तय समय से पहले रात में अपने झूले वा प्रतिष्ठान बंद करने का फरमान सुनाया गया है. हजारों रुपये लगाकर व्यापारी मेलें में आए और जब उनकी कमाई का वक्त आया तो उन्हे उनकी दुकानें 10 बजे तक बंद करने के लिए कहा जा रहा है, जबकि मेले में पहुंचने वालों की संख्या रात में अधिक होती है. मेले में राजस्थान से मनोरंजन व खुले के साधन लेकर आए दंपती ने अपनी व्यथा बताते कहा कि 42 हजार रुपये में जगह ली थी लेकिन अब बहुत घाटा होगा.