ETV Bharat / state

राजगढ़ में आंसू नहीं रोक पाए बच्चे, मैडम के विदाई समारोह में फूट फूटकर लगे रोने - Rajgarh Teacher Unique Farewell - RAJGARH TEACHER UNIQUE FAREWELL

राजगढ़ के पड़िया गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका वंदना चौहान का विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों के साथ उनके माता पिता भी भावुक नजर आए.

RAJGARH TEACHER UNIQUE FAREWELL
मैडम के विदाई समारोह में फूट फूटकर रोने लगे बच्चे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 8:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:29 AM IST

राजगढ़: राजगढ़ के पड़िया गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से बच्चों और शिक्षिका के बीच के लगाव की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसकी चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है. यहां पदस्थ शिक्षिका वंदना चौहान का प्रमोशन हो गया. जिसके बाद उनका ट्रांसफर किस अन्य स्कूल में किया गया है. इसको लेकर स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक भी भावुक हो गए.

मैडम की विदाई पर आंसू नहीं रोक पाए बच्चे (ETV Bharat)

विदाई समारोह में रोने लगे बच्चे

शिक्षिका वंदना चौहान को प्रमोशन होने के बाद शासकीय नीति के अनुसार जिले के अन्य विद्यालय में ट्रांसफर करते हुए पदस्थ किया गया है. सोमवार को उनके विदाई समारोह कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ, छात्र-छात्राएं और कुछ बच्चों के परिजन भी शामिल हुए. इस दौरान जब मैडम के जाने का वक्त करीब आया तो मैडम को जाता हुआ देख बच्चों के साथ-साथ उनके माता पिता और स्वयं शिक्षिका और उसके पति संदीप चौहान भी भावुक होते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

प्रमोशन होने पर शिक्षक की अनूठी विदाई, बिलख पड़ा पूरा गांव, बच्चे लिपट-लिपटकर रोये

एक विदाई ऐसी भी! सर आप हमें छोड़कर मत जाओ, प्राचार्य के विदाई समारोह में फूट फूटकर रोए बच्चे

26 साल से पड़िया में थीं कार्यरत

राजगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत पड़िया गांव में पदस्थ महिला शिक्षिका वंदना और उनके पति संदीप चौहान लगभग 26 वर्षों से इसी विद्यालय में कार्यरत है. हाल ही में वंदना चौहान का प्रमोशन के साथ स्थानांतरण राजगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पाटन रोड पर मोहनपुरा डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्रामीणों के लिए बने स्कूल में हुआ है. मैडम को स्कूल से जाते हुए देख बच्चे अपने आंसू नहीं रोक पाए और विदाई समारोह में मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे.

राजगढ़: राजगढ़ के पड़िया गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से बच्चों और शिक्षिका के बीच के लगाव की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसकी चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है. यहां पदस्थ शिक्षिका वंदना चौहान का प्रमोशन हो गया. जिसके बाद उनका ट्रांसफर किस अन्य स्कूल में किया गया है. इसको लेकर स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक भी भावुक हो गए.

मैडम की विदाई पर आंसू नहीं रोक पाए बच्चे (ETV Bharat)

विदाई समारोह में रोने लगे बच्चे

शिक्षिका वंदना चौहान को प्रमोशन होने के बाद शासकीय नीति के अनुसार जिले के अन्य विद्यालय में ट्रांसफर करते हुए पदस्थ किया गया है. सोमवार को उनके विदाई समारोह कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ, छात्र-छात्राएं और कुछ बच्चों के परिजन भी शामिल हुए. इस दौरान जब मैडम के जाने का वक्त करीब आया तो मैडम को जाता हुआ देख बच्चों के साथ-साथ उनके माता पिता और स्वयं शिक्षिका और उसके पति संदीप चौहान भी भावुक होते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

प्रमोशन होने पर शिक्षक की अनूठी विदाई, बिलख पड़ा पूरा गांव, बच्चे लिपट-लिपटकर रोये

एक विदाई ऐसी भी! सर आप हमें छोड़कर मत जाओ, प्राचार्य के विदाई समारोह में फूट फूटकर रोए बच्चे

26 साल से पड़िया में थीं कार्यरत

राजगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत पड़िया गांव में पदस्थ महिला शिक्षिका वंदना और उनके पति संदीप चौहान लगभग 26 वर्षों से इसी विद्यालय में कार्यरत है. हाल ही में वंदना चौहान का प्रमोशन के साथ स्थानांतरण राजगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पाटन रोड पर मोहनपुरा डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्रामीणों के लिए बने स्कूल में हुआ है. मैडम को स्कूल से जाते हुए देख बच्चे अपने आंसू नहीं रोक पाए और विदाई समारोह में मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे.

Last Updated : Sep 10, 2024, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.