ETV Bharat / state

राजगढ़ में निकली नाल साहब की सवारी, ताजियों को सलामी देकर वापस लौटी - Tazia procession out Rajgarh - TAZIA PROCESSION OUT RAJGARH

राजगढ़ शहर में नाल साहब की सवारी निकाली गई. सवारी पुरा मोहल्ले से शुरू होकर पारायण चौक में रखे जाने वाली ताजियों को सलामी देकर वापस लौट आई. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए.

TAZIA PROCESSION OUT RAJGARH
सवारी के दौरान उमड़ी भारी भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 9:05 AM IST

राजगढ़। शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए नाल साहब की सवारी निकाली गई. यह सवारी इस्लामिक माह मुहर्रम में निकाली जाती है. इस बार यह सवारी 14 जुलाई को निकाली गई. इस दौरान पूरे शहर में भारी भीड़ रही. हजारों की संख्या में शामिल मुस्लिम युवा सड़कों पर या हुसैन और या अली का नारा लगाते हुए दौड़ रहे थे. प्रशासन ने इस दौरान किसी भी अराजक घटना से बचने के लिए सुरक्षा का भारी इंतजाम किए हुए था.

नाल साहब की सवारी निकालते मुस्लिम समुदाय के लोग (ETV Bharat)

सवारी में हजारों मुस्लिम युवा शामिल रहे

राजगढ़ शहर में निकलने वाली नाल साहब की सवारी इस बार भी काफी धूमधाम से निकाली गई. इस बार सवारी का रूट पुरा मोहल्ले से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड किला मोहल्ला होते हुए गणेश जी की छतरी सहित पारायण चौक में रखे जाने वाले ताजियों को सलामी देकर इसी रूट से वापस लौट जाने का रहा था. इस सवारी में हजारों मुस्लिम युवा और बच्चे साथ चल रहे थे. इस दौरान वे सड़कों पर या हुसैन और या अली का नारा लगाते हुए चल रहे थे. सड़क पर इतनी ज्यादा भीड़ हो गई थी कि सिर्फ सिर ही दिख रहे थे.

यह भी पढ़ें:

मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, जानिए पूरा मामला

हो जाइए तैयार, मुफ्त में मध्य प्रदेश के तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी सरकार, जानिए क्या है खास

पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए

किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए राजगढ़ जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए. सवारी वाले रास्ते पर जगह-जगह पहले ही पुलिस लगा दी गई थी. पुलिस की नजर अराजतक तत्वों पर थी. किसी भी प्रकार की कोई हिंसा ना हो, इसके लिए पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी जायजा लेने के लिए मौके पर उपस्थित थे. सवारी के शुरूआत से लेकर सवारी के समाप्ति तक पुलिस लगातार सवारी के साथ मौजूद थी.

राजगढ़। शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए नाल साहब की सवारी निकाली गई. यह सवारी इस्लामिक माह मुहर्रम में निकाली जाती है. इस बार यह सवारी 14 जुलाई को निकाली गई. इस दौरान पूरे शहर में भारी भीड़ रही. हजारों की संख्या में शामिल मुस्लिम युवा सड़कों पर या हुसैन और या अली का नारा लगाते हुए दौड़ रहे थे. प्रशासन ने इस दौरान किसी भी अराजक घटना से बचने के लिए सुरक्षा का भारी इंतजाम किए हुए था.

नाल साहब की सवारी निकालते मुस्लिम समुदाय के लोग (ETV Bharat)

सवारी में हजारों मुस्लिम युवा शामिल रहे

राजगढ़ शहर में निकलने वाली नाल साहब की सवारी इस बार भी काफी धूमधाम से निकाली गई. इस बार सवारी का रूट पुरा मोहल्ले से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड किला मोहल्ला होते हुए गणेश जी की छतरी सहित पारायण चौक में रखे जाने वाले ताजियों को सलामी देकर इसी रूट से वापस लौट जाने का रहा था. इस सवारी में हजारों मुस्लिम युवा और बच्चे साथ चल रहे थे. इस दौरान वे सड़कों पर या हुसैन और या अली का नारा लगाते हुए चल रहे थे. सड़क पर इतनी ज्यादा भीड़ हो गई थी कि सिर्फ सिर ही दिख रहे थे.

यह भी पढ़ें:

मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले VHP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, जानिए पूरा मामला

हो जाइए तैयार, मुफ्त में मध्य प्रदेश के तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी सरकार, जानिए क्या है खास

पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए

किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए राजगढ़ जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए. सवारी वाले रास्ते पर जगह-जगह पहले ही पुलिस लगा दी गई थी. पुलिस की नजर अराजतक तत्वों पर थी. किसी भी प्रकार की कोई हिंसा ना हो, इसके लिए पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी जायजा लेने के लिए मौके पर उपस्थित थे. सवारी के शुरूआत से लेकर सवारी के समाप्ति तक पुलिस लगातार सवारी के साथ मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.