ETV Bharat / state

राजगढ़ एसपी बुजुर्ग की जिंदगी बचाने के लिए खुद देने लगे CPR, बोले हमने बहुत कोशिश की

रोड एक्सीडेंट के बाद तड़प रहा था बुजुर्ग. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने काफीला रोक बुजुर्ग को दिया सीपीआर.

SP Aditya Mishra gave CPR to save  life
राजगढ़ एसपी ने बुजुर्ग की जिंदगी बचाने दिया CPR (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

राजगढ़: एसपी आदित्य मिश्रा का एक घायल बुजुर्ग को सीपीआर देने का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे नेशनल हाईवे पर घायल पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे है. उनके साथ राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा भी मौजूद नजर आते हैं.

घायल बुजुर्ग को सीपीआर देने पहुंचे एसपी

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा मंगलवार को ब्यावरा से सारंगपुर नेशनल हाईवे की और गुजर रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात कार ने बाइक पर सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल बुजुर्ग सड़क पर तड़प रहा था. ऐसे में वहां से गुजर रहे एसपी आदित्य मिश्रा ने अपना काफिला रुकवाया और घायल बुजुर्ग के पास जा पहुंचे. उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाने की जद्दोजहद में लग गए.

करीब 10 मिनट तक दिया सीपीआर

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सीएम के दौरे की सूचना पर कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा ब्यावरा पहुंचे थे. लेकिन दौरा कैंसिल होने की सूचना के बाद उनका काफिला ब्यावरा से सारंगपुर की और जा रहा था. इसी बीच ब्यावरा से पचोर मार्ग पर करनवास के समीप एसपी घायल बुजुर्ग को जिंदगी देने के लिए सीपीआर देने लगे. लगभग 10 मिनट तक सीपीआर देने के बाद भी घायल बुजुर्ग की जान नहीं बच पाई, उस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

'कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए'

इस वीडियो को लेकर ईटीवी भारत ने राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया, "यह वीडियो मंगलवार को ब्यावरा टू सारंगपुर नेशनल हाईवे का है. जिंदगी और मौत ईश्वर के हाथ में है. हमने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए."

राजगढ़: एसपी आदित्य मिश्रा का एक घायल बुजुर्ग को सीपीआर देने का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे नेशनल हाईवे पर घायल पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे है. उनके साथ राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा भी मौजूद नजर आते हैं.

घायल बुजुर्ग को सीपीआर देने पहुंचे एसपी

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा मंगलवार को ब्यावरा से सारंगपुर नेशनल हाईवे की और गुजर रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात कार ने बाइक पर सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल बुजुर्ग सड़क पर तड़प रहा था. ऐसे में वहां से गुजर रहे एसपी आदित्य मिश्रा ने अपना काफिला रुकवाया और घायल बुजुर्ग के पास जा पहुंचे. उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाने की जद्दोजहद में लग गए.

करीब 10 मिनट तक दिया सीपीआर

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सीएम के दौरे की सूचना पर कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा ब्यावरा पहुंचे थे. लेकिन दौरा कैंसिल होने की सूचना के बाद उनका काफिला ब्यावरा से सारंगपुर की और जा रहा था. इसी बीच ब्यावरा से पचोर मार्ग पर करनवास के समीप एसपी घायल बुजुर्ग को जिंदगी देने के लिए सीपीआर देने लगे. लगभग 10 मिनट तक सीपीआर देने के बाद भी घायल बुजुर्ग की जान नहीं बच पाई, उस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

'कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए'

इस वीडियो को लेकर ईटीवी भारत ने राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया, "यह वीडियो मंगलवार को ब्यावरा टू सारंगपुर नेशनल हाईवे का है. जिंदगी और मौत ईश्वर के हाथ में है. हमने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए."

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.