ETV Bharat / state

जलती चिता को पानी डालकर बुझाया, विवाहिता की अर्ध जली डेडबॉडी उठा लाए, राजगढ़ में सनसनीखेज मामला - parents stop Woman funeral - PARENTS STOP WOMAN FUNERAL

राजगढ़ जिले के टांडीखुर्द गांव में विवाहिता का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. उसकी चिता चल रही थी. इसी दौरान विवाहिता के मायके वाले पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और चिंता बुझाकर अर्ध जले शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.

parents stop Woman funeral
मायके वालों ने लगाया विवाहिता की हत्या का आरोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:34 AM IST

राजगढ़। जिले के अंतर्गत आने वाले टांडीखुर्द गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहरीले जानवर के काटने से मौत का कारण बताकर महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. श्मशान घाट पर गांव के ग्रामीण और ससुराल पक्ष मौजूद था. इसी दौरान चिता जलने के दौरान ही पुलिस के साथ पहुंचे महिला के मायके वालों ने कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिए. महिला के परिजन ने पुलिस की मौजूदगी में जलती हुई चिता को बुझाया. इसके बाद आधी जली डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया.

विवाहिता की अर्ध जली डेडबॉडी उठा लाए (ETV BHARAT)

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. लक्ष्मणपुरा गांव के मृतक महिला रीना के मायके वालों में रोष है. उनका कहना है "रीना का विवाह 3 वर्ष पूर्व टांडीखुर्द गांव में मिथुन तंवर से किया था. ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे और मायके भेज देते थे. इनका कई बार समझौता कराया गया. इस बार तो उसके ससुराल वालों ने उसकी जान ही ले ली और हमें बगैर सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था."

ये खबरें भी पढ़ें...

अशोकनगर की खुबसूरत ममता की मिसिंग मिस्ट्री, 9 महीने से नहीं मिली BJP नेत्री की लाश

इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या या हादसा

परिजनों का कहना है "हमें सूचना मिली कि रीना की मौत हो गई है और ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. हमने पहले पुलिस को सूचना दी और उनके साथ जाकर अधजली चिता को लेकर पीएम के लिए अस्पताल लेकर आए है, क्योंकि उसकी हत्या की गई है." इस मामले में कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया का कहना है "महिला के मायके वालों ने बताया कि रीना की हत्या कर दी गई है और उसके शव को बगैर किसी सूचना के अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जब हम वहां पहुंचे तो चिता जल रही थी. मृत महिला के परिवार के पुरुषों में से वहां कोई मौजूद नहीं था. बताया गया कि रीना को गोहरे ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हुई है. अधजली चिता को उठाकर पीएम के लिए अस्पताल लाया गया."

राजगढ़। जिले के अंतर्गत आने वाले टांडीखुर्द गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहरीले जानवर के काटने से मौत का कारण बताकर महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. श्मशान घाट पर गांव के ग्रामीण और ससुराल पक्ष मौजूद था. इसी दौरान चिता जलने के दौरान ही पुलिस के साथ पहुंचे महिला के मायके वालों ने कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिए. महिला के परिजन ने पुलिस की मौजूदगी में जलती हुई चिता को बुझाया. इसके बाद आधी जली डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया.

विवाहिता की अर्ध जली डेडबॉडी उठा लाए (ETV BHARAT)

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. लक्ष्मणपुरा गांव के मृतक महिला रीना के मायके वालों में रोष है. उनका कहना है "रीना का विवाह 3 वर्ष पूर्व टांडीखुर्द गांव में मिथुन तंवर से किया था. ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे और मायके भेज देते थे. इनका कई बार समझौता कराया गया. इस बार तो उसके ससुराल वालों ने उसकी जान ही ले ली और हमें बगैर सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था."

ये खबरें भी पढ़ें...

अशोकनगर की खुबसूरत ममता की मिसिंग मिस्ट्री, 9 महीने से नहीं मिली BJP नेत्री की लाश

इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या या हादसा

परिजनों का कहना है "हमें सूचना मिली कि रीना की मौत हो गई है और ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. हमने पहले पुलिस को सूचना दी और उनके साथ जाकर अधजली चिता को लेकर पीएम के लिए अस्पताल लेकर आए है, क्योंकि उसकी हत्या की गई है." इस मामले में कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया का कहना है "महिला के मायके वालों ने बताया कि रीना की हत्या कर दी गई है और उसके शव को बगैर किसी सूचना के अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जब हम वहां पहुंचे तो चिता जल रही थी. मृत महिला के परिवार के पुरुषों में से वहां कोई मौजूद नहीं था. बताया गया कि रीना को गोहरे ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हुई है. अधजली चिता को उठाकर पीएम के लिए अस्पताल लाया गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.