राजगढ़: आज के इस दौर में इंसान इंसान से ही इतना भेदभाव रखता है कि लोग मामूली सी बातों पर ही एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते और न ही एक दूसरे से बात करना, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मानवता की ऐसी कई मिसाल देखने को मिल जायेगी, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. क्या वाकई इंसानों के दिलों में मानवता आज भी जिंदा है और सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी. जहां एक बंदर की मौत की खबर पर पूरा गांव गमगीन होकर इकट्ठा हो गया और सभी ने मिलकर उसका हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया.
मृत बंदर का किया गया अंतिम संस्कार
दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा गांव का है. जहां बीते दिन एक बंदर की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण हिंदू रीति रिवाज के साथ बंदर का अंतिम संस्कार करते हुए नजर आ रहे हैं.
खेत में मृत अवस्था में मिला था बंदर
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रोज की तरह अपने खेत पर जा रहे गोपालपुरा गांव के किसान को एक बंदर मृत अवस्था में खेत पर दिखाई दिया. जिसकी सूचना किसान ने अपने गांव के ग्रामीणों को दी. जिसके बाद सभी ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और मृत बंदर का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया गया.
यहां पढ़ें... बुरहानपुर में बंदर की मौत पर रोया पूरा गांव, दी ऐसी विदाई जो बन गई मानवता की मिसाल मध्य प्रदेश में यहां बंदरों की हुकूमत, बिगाड़ दी गांव की इकोनॉमी, रसोई से चट कर जाते हैं पूरा खाना |
अंतिम संस्कार का वीडियो हुआ वायरल
सभी ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से लकड़ी और उपले एकत्रित किए और बंदर का एक इंसान की तरह से पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि, राजगढ़ जिले के अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों में मृत होने वाले बंदरों की अंतिम यात्रा सहित उनकी मौत के बाद के कार्यक्रमों के कई मामले इसके पूर्व में भी सामने आ चुके हैं.