राजगढ़। मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गौतम टेटवाल का शादी समारोह के दौरान भाजपा के पक्ष में आरक्षण को लेकर सफाई देने और उसके बाद एक युवक द्वारा उनकी क्लास लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भड़क उठे
जानकारी के मुताबिक नरसिंहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत मंडावर गांव में जांगड़ा मेघवाल समाज द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी व कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. ऐसे में अजाक्स संगठन के एक पदाधिकारी ने अपने भाषण में आरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. जिसे सुनकर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भड़क गए. उन्होंने मंच से ही अपने संबोधन में कहा, "मैं यहां राजनीति करने के लिए नहीं आया हूं. समाज के कार्यक्रम को सफल बनाने आया हूं. आरक्षण को कोई हाथ लगाकर तो देखे, हाथ जला देंगे."
युवक ने लगा दी क्लास
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का इतना ही कहना था कि उक्त कार्यक्रम में मौजूद एक युवक ने उनकी क्लास लगा दी. उनके सामने ही युवक ने कहा कि "आपकी ही पार्टी के चार चार सांसद बोल रहे है कि 400 सीट चाहिए चार सौ पार करना है, क्योंकि भारतीय संविधान और आरक्षण को खत्म करना है. आप यहां भाषण दे रहे है कि आरक्षण खत्म करने वालो के हाथ जला देंगे. उस समय स्टेटमेंट देकर आपने उसका विरोध क्यों नहीं किया." इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि उक्त घटना के बाद राज्यमंत्री मंच छोड़ते हुए नजर आए.