ETV Bharat / state

रोड बनाकर नालियां बनाना भूले जिम्मेदार, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, रहवासियों ने किया चक्काजाम - RAJGARH DRAIN PROBLEM

ब्यावरा नगर में नालियां नहीं होने और गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं. लोगों ने धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया.

RAJGARH PROTEST AGAINST MUNICIPALITY
राजगढ़ में नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 4:04 PM IST

राजगढ़: ब्यावरा नगर में सड़क पर बहने वाले गंदे पानी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. वार्ड क्रमांक 8 में नालियां नहीं होने के कारण यहां के निवासियों ने ब्यावरा नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीएम गीतांजलि शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय रहवासियों को उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया, इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.

सड़क पर बहते गंदे पानी से लोग परेशान

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक वे पिछले कई सालों से रोड और नालियों को लेकर परेशान हैं. लोगों ने बताया कि रोड का निर्माण तो जैसे-तैसे करा दिया गया है. लेकिन नालियां नहीं बनाई गई हैं, जिससे सड़क के दोनों ओर गंदा पानी बहता रहता है. सड़क के दोनों ओर पानी भर जाने के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. वहीं, बच्चे गंदे पानी के कारण बीमार भी होते हैं. आए दिन बच्चे भी दुर्घटना का शिकार होते हैं.

एसडीएम ने दिया नाली बनाने का आश्वासन

धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने बताया कि "यहां के लोग नाली निर्माण न होने के कारण सड़कों पर बहने वाले गंदे पानी की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. ये भी संभव है कि दुर्घटनाएं भी होती होंगी. हमने इन्हें 7 दिनों का आश्वासन दिया है और हम यहां इनके लिए नाली निर्माण कराकर इनकी समस्याएं हल करेंगे."

राजगढ़: ब्यावरा नगर में सड़क पर बहने वाले गंदे पानी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. वार्ड क्रमांक 8 में नालियां नहीं होने के कारण यहां के निवासियों ने ब्यावरा नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीएम गीतांजलि शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय रहवासियों को उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया, इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.

सड़क पर बहते गंदे पानी से लोग परेशान

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक वे पिछले कई सालों से रोड और नालियों को लेकर परेशान हैं. लोगों ने बताया कि रोड का निर्माण तो जैसे-तैसे करा दिया गया है. लेकिन नालियां नहीं बनाई गई हैं, जिससे सड़क के दोनों ओर गंदा पानी बहता रहता है. सड़क के दोनों ओर पानी भर जाने के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. वहीं, बच्चे गंदे पानी के कारण बीमार भी होते हैं. आए दिन बच्चे भी दुर्घटना का शिकार होते हैं.

एसडीएम ने दिया नाली बनाने का आश्वासन

धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने बताया कि "यहां के लोग नाली निर्माण न होने के कारण सड़कों पर बहने वाले गंदे पानी की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. ये भी संभव है कि दुर्घटनाएं भी होती होंगी. हमने इन्हें 7 दिनों का आश्वासन दिया है और हम यहां इनके लिए नाली निर्माण कराकर इनकी समस्याएं हल करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.