राजगढ़। जिला अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष हो रही चोरी की वारदाता का राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने रविवार को खुलासा कर दिया. चोरी की वारदात अस्पताल के साफ सफाई की व्यवस्था संभालने वाले जिम्मेदार ही कर रहे थे. जब चोर पकड़े गए तो इन्होंने पुलिस के सामने अस्पताल में भर्ती मरीजों से माफी मांगी. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "विगत 24 जून को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.रजनीश शर्मा ने थाना कोतवाली में चोरी रिपार्ट दर्ज करवाई थी."
सेंट्रल एसी यूनिट के मेजर पार्ट भी चोरी
रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन थिएटर में लगी सेंट्रल एसी यूनिट के मेजर पार्ट चोरी हुए थे. इससे एसी यूनिट बंद हो गई. इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई. जिला अस्पताल की एसी यूनिट बंद होने के कारण ऑपरेशन थियेटर भी बंद पड़ा था. इस कारण मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि अस्पताल के सफाई कर्मचारी रमीज पिता रियाज अख्तर एवं सफाई कर्मचारी पवन वाल्मिकी एवं उसके छोटे भाई ने चोरी की है.
चोरी का सामान कबाड़ी को बेचा
पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में कहां-कहां सीसीटीवी लगे हैं, कहां कीमती सामान लगा है, इसकी पूरी जानकारी उन्हें थी. आरोपियों ने वारदात से एक दिन पहले रैकी की. इस दौरान कॉपर वायर चोरी किए. अस्पताल के वार्डों के गेट भी चोरी किए. इन्हीं आरोपियों ने एक माह पूर्व अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर लगे एसी यूनिट के पार्ट्स एवं कॉपर वायर चोरी किए और एक कबाड़ी को बेच दिए. कबाड़ी ने भी चोरी का सामान खरीदना स्वीकार कर लिया.