ETV Bharat / state

राजगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण, अफसरों ने छुपाईं खामियां, पता चला तो हैरान रह गए डिप्टी सीएम

Rajgarh District Hospital : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने राजगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद दिखाई गईं. लेकिन जब डिप्टी सीएम का ध्यान गड़बड़ियों पर दिलाया गया गया तो वे हैरान रह गए.

Rajgarh District Hospital
राजगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण, अफसरों ने छुपाईं खामियां
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 1:28 PM IST

राजगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण हैरान रह गए डिप्टी सीएम

राजगढ़। राजगढ़ जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण करने आए डिप्टी सीएम व स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जिला अस्पताल व निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओ सहित अधिकारियों से स्वास्थ सुविधाओं को लेकर चर्चा की. लेकिन बीजेपी नेताओं सहित अफसरों ने अस्पताल में चल रही गड़बड़ियों के बारे में डिप्टी सीएम को कुछ नहीं बताया. जब मीडिया ने यहां जारी गड़बड़ियों को लेकर डिप्टी सीएम को जानकारी दी तो वे हैरान रह गए.

अस्पताल के पीआईसीयू में डेढ़ घंटे नदारद रही बिजली

राजगढ़ जिला अस्पताल में बीते दिनों पीआईसीयू वार्ड में लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही. यहां भर्ती नौनिहाल बगैर वेंटीलेटर सहित जीवन उपयोगी वस्तुओ से वंचित रहे. गनीमत रही कि इस दौरान कोई गंभीर बच्चा वार्ड में भर्ती नहीं था. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने अगले दिन जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटीलेटर पर हैं. राजगढ़ जिला अस्पताल की हालत तो और भी बदतर है.

ALSO READ:

यहां डॉक्टर से पहले राउंड लगाने आता है आवारा सांड, मरीजों की अटकी सांसें, वीडियो वायरल

MP: बाप रे बाप... मरीज के पेट में मिला गिलास, अंदर पहुंचने की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश

डिप्टी सीएम के सामने अस्पताल की खामियां उजागर

मीडिया के सामने जब डिप्टी सीएम आए तो उन्हें जिला अस्पताल में डेढ़ घंटे तक बिजली नदारद होने की जानकारी दी गई. इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएमएचओ के साथ ही कलेक्टर से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही मीडिया ने अस्पताल में जारी अन्य गड़बड़ियों को लेकर सवाल किए तो डिप्टी सीएम अनजान नजर आए. जाहिर है, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अस्पताल की गड़बड़ियों को लेकर मंत्री को कुछ नहीं बताया.

राजगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण हैरान रह गए डिप्टी सीएम

राजगढ़। राजगढ़ जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण करने आए डिप्टी सीएम व स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जिला अस्पताल व निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओ सहित अधिकारियों से स्वास्थ सुविधाओं को लेकर चर्चा की. लेकिन बीजेपी नेताओं सहित अफसरों ने अस्पताल में चल रही गड़बड़ियों के बारे में डिप्टी सीएम को कुछ नहीं बताया. जब मीडिया ने यहां जारी गड़बड़ियों को लेकर डिप्टी सीएम को जानकारी दी तो वे हैरान रह गए.

अस्पताल के पीआईसीयू में डेढ़ घंटे नदारद रही बिजली

राजगढ़ जिला अस्पताल में बीते दिनों पीआईसीयू वार्ड में लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही. यहां भर्ती नौनिहाल बगैर वेंटीलेटर सहित जीवन उपयोगी वस्तुओ से वंचित रहे. गनीमत रही कि इस दौरान कोई गंभीर बच्चा वार्ड में भर्ती नहीं था. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने अगले दिन जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटीलेटर पर हैं. राजगढ़ जिला अस्पताल की हालत तो और भी बदतर है.

ALSO READ:

यहां डॉक्टर से पहले राउंड लगाने आता है आवारा सांड, मरीजों की अटकी सांसें, वीडियो वायरल

MP: बाप रे बाप... मरीज के पेट में मिला गिलास, अंदर पहुंचने की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश

डिप्टी सीएम के सामने अस्पताल की खामियां उजागर

मीडिया के सामने जब डिप्टी सीएम आए तो उन्हें जिला अस्पताल में डेढ़ घंटे तक बिजली नदारद होने की जानकारी दी गई. इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएमएचओ के साथ ही कलेक्टर से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही मीडिया ने अस्पताल में जारी अन्य गड़बड़ियों को लेकर सवाल किए तो डिप्टी सीएम अनजान नजर आए. जाहिर है, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अस्पताल की गड़बड़ियों को लेकर मंत्री को कुछ नहीं बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.