राजगढ़। गुना की चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं. जिसके कयास लक्ष्मण सिंह के जिला अस्पताल में किए गए निरीक्षण को लेकर भी तेज हो गए हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है. बता दें कि रविवार को राजगढ़ जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में लगभग डेढ़ से दो घंटे तक विद्युत न होने कारण गंभीर अवस्था में भर्ती बच्चे बगैर ऑक्सीजन व अन्य उपकरण के रहे. जिसके पश्चात मामला सोशल मीडिया और मीडिया की सुर्खिया बना और अस्पताल प्रबंधन को भी जमकर निशाने पर लिया गया.
राजगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचे लक्ष्मण सिंह
ऐसे में राजगढ़ से पूर्व में सांसद रहे लक्ष्मण सिंह सोमवार को राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन और पीआईसीयू से संबंधित चिकित्सकों से बात भी की. पूरे मामले की जानकारी हासिल करते हुए उन्हें राय मशवरा भी दिया.
राजगढ़ से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
लक्ष्मण सिंह से मीडिया के द्वारा जब ये पूछा गया कि क्या कांग्रेस से इस बार राजगढ़ लोकसभा प्रत्याशी के रूप में दिग्विजय सिंह या लक्ष्मण सिंह हो सकते हैं तो उन्होंने न तो खुलकर इंकार किया और न ही इजहार किया. जबकि लक्ष्मण सिंह अपनी बेबाकी के लिए ही अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. क्योंकि वे अपनी ही पार्टी के लोगों को नहीं छोड़ते.
Also Read: लक्ष्मण सिंह ने फिर दी कांग्रेस नेतृत्व को नसीहत, लोकसभा चुनाव में सीटें जीतने का फॉमूला भी बताया राजपरिवार पर फिर बरसे लक्ष्मण सिंह, बताया गद्दार, जवाब मिला-आपके चलते छोड़ी कांग्रेस |
ट्रैफिक जाम की तरह थे कांग्रेस छोड़ने वाले
उन्होंने भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेसियों को ट्रैफिक जाम का उदाहरण देकर बताया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर कहा कि, ''कांग्रेस की गाड़ी ऐसे ही लोगों की वजह से रुकी हुई थी, अब जमकर दौड़ेगी. साथ ही कहा की थोड़े लोग और बाकी है वो भी चले जाए तो अच्छा है.