राजगढ़. मंगलवार की रात 9 बजे भोपाल से जयपुर की और जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस क्रमांक AR 06 A 9969 राजगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. नेशनल हाईवे जयपुर-जबलपुर रोड पर बस पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को रेस्क्यू किया गया.
ऐसे हुआ ये हादसा
बस में मौजूद यात्री ताहिर कश्मीरी ने कहा,'' बस भोपाल से चली थी. मैं भी जयपुर जा रहा था, बस राजगढ़ पहुंची उस दौरान हल्का-हल्का पानी भी गिर रहा था अचानक से बस का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलती हुई पलट गई. मैं खुद इस हादसे में कैसे बच गया पता नहीं. हमने बस मे फंसे हुए लोगों की मदद की, उन्हें बाहर निकाला और पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया.'' वहीं घटना को लेकर चौकी प्रभारी एएसआई अमृत लाल ने कहा, ''बड़ी पुलिया के पास बस पलटी है,जिसमें अभी तक 11 घायल अस्पताल में आ चुके है,एक व्यक्ति मृत अवस्था में आया है. एक अति गंभीर घायल व्यक्ति को भोपाल के लिए रेफर किया है. मृत व्यक्ति के शव को पीएम के लिए मर्चुरी में पहुंचा दिया गया है.''
पिछले दिनों 13 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि राजगढ़ में कुछ दिनों पहले ही हुए ट्रेक्टर ट्रॉली हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और उसके बाद यह बस हादसा हो गया. गनीमत ये रही कि घटना के तुरंत बाद ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया. बस में अगर आग लग जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी.