ETV Bharat / state

ब्यावरा में बड़ा हादसा, सिर्फ पिलर के सहारे खड़ी कर दी 3 मंजिला इमारत, भरभराकर गिरी, एक मजदूर की मौत, 3 घायल - Biaora 3 storey house collapsed - BIAORA 3 STOREY HOUSE COLLAPSED

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया. यहां कुल 22 मजदूर काम कर रहे थे. मलबे में दबे 3 मजदूरों का रेस्क्यू किया गया. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Biaora 3 storey house collapsed
ब्यावरा में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान गिरा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 8:17 AM IST

राजगढ़। ब्यावरा में मंगलवार देर शाम 7 बजे निर्माणधीन तीन मंजिला मकान में तीसरी मंजिल की छत डालने के दौरान हादसा हो गया. तीसरी मंजिल ढहने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है. हादसा ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र में हुआ. यहां पर केवल पिलर के सहारे 3 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. इसकी तीसरी मंजिल की छत मंगलवार को डाली जा रही थी, जिसमें कारीगर और मजदूरों को मिलाकर कुल 22 लोग काम कर रहे थे.

सिर्फ पिलर के सहारे खड़ी कर दी 3 मंजिला इमारत, भरभराकर गिरी (ETV BHARAT)

तीन मंजिला मकान की नींव कमजोर थी

मकान की नींव कमजोर होने के कारण तीन मंजिला मकान देखते ही देखते धराशाई हो गया. मलबे में दबे 3 मजदूरों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिसमें से एक मजदूर की हालत गंभीर होने के चलते भोपाल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसपी आदित्य मिश्रा मौके पर पहुंचे. एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "मंगलवार शाम करीब 7 बजे ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ."

ये खबरें भी पढ़ें...

बारिश के कारण भरभरा कर गिरा 2 मंजिला जर्जर मकान, गनीमत यह रही कि आसपास कोई शख्स नहीं था मौजूद

जबलपुर में भरभराकर गिरा मकान, बारिश के कहर ने छीना घर और परिवार का मुखिया

मृतक परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद

एसपी ने बताया "जिन लोगो को मामूली चोटें थीं, उनका जिला वा सिविल अस्पताल सहित निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. यहां कुल 22 कारीगर-मजदूर काम कर रहे थे. सभी की जानकारी हमारे पास आ गई है. निर्माणधीन मकान वैध था या अवैध रूप से निर्माण हो रहा था, इसकी जांच की जाएगी." मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्माणाधीन मकान गिरने से व्यक्ति की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मृतक के परिजनों को शासन की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं.

राजगढ़। ब्यावरा में मंगलवार देर शाम 7 बजे निर्माणधीन तीन मंजिला मकान में तीसरी मंजिल की छत डालने के दौरान हादसा हो गया. तीसरी मंजिल ढहने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है. हादसा ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र में हुआ. यहां पर केवल पिलर के सहारे 3 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. इसकी तीसरी मंजिल की छत मंगलवार को डाली जा रही थी, जिसमें कारीगर और मजदूरों को मिलाकर कुल 22 लोग काम कर रहे थे.

सिर्फ पिलर के सहारे खड़ी कर दी 3 मंजिला इमारत, भरभराकर गिरी (ETV BHARAT)

तीन मंजिला मकान की नींव कमजोर थी

मकान की नींव कमजोर होने के कारण तीन मंजिला मकान देखते ही देखते धराशाई हो गया. मलबे में दबे 3 मजदूरों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिसमें से एक मजदूर की हालत गंभीर होने के चलते भोपाल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसपी आदित्य मिश्रा मौके पर पहुंचे. एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "मंगलवार शाम करीब 7 बजे ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ."

ये खबरें भी पढ़ें...

बारिश के कारण भरभरा कर गिरा 2 मंजिला जर्जर मकान, गनीमत यह रही कि आसपास कोई शख्स नहीं था मौजूद

जबलपुर में भरभराकर गिरा मकान, बारिश के कहर ने छीना घर और परिवार का मुखिया

मृतक परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद

एसपी ने बताया "जिन लोगो को मामूली चोटें थीं, उनका जिला वा सिविल अस्पताल सहित निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. यहां कुल 22 कारीगर-मजदूर काम कर रहे थे. सभी की जानकारी हमारे पास आ गई है. निर्माणधीन मकान वैध था या अवैध रूप से निर्माण हो रहा था, इसकी जांच की जाएगी." मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्माणाधीन मकान गिरने से व्यक्ति की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मृतक के परिजनों को शासन की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.