ETV Bharat / state

कांग्रेस ने समाधान के नाम पर जनता को गुमराह किया, हम अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाएंगे: गृह राज्य मंत्री बेढम - public hearing in Bharatpur

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने समस्या समाधान के नाम पर लोगों को गुमराह किया. अब भजनलाल सरकार अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने की ओर अग्रसर है.

public hearing in Bharatpur
भरतपुर में जनसुनवाई के दौरान समस्या सुनते गृह राज्य मंत्री बेढम (Photo ETV bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 3:25 PM IST

भरतपुर में जनसुनवाई के दौरान समस्या सुनते गृह राज्य मंत्री बेढम (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को भरतपुर में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान के नाम पर लोगों को गुमराह किया और समस्याओं का समाधान नहीं किया. जनता को भजनलाल सरकार से उम्मीद है और हम उनकी समस्याओं के समाधान करा कर अपना धर्म निभाएंगे. मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त बनाएगी।

सर्किट हाउस में शनिवार को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने क्षेत्रवासियों की जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान जिले के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क और स्थानीय समस्याएं सामने आईं, जिनको सुनकर मंत्री जवाहर सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.

पढ़ें: मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले- राज्य के बजट की विपक्षी विधायक भी कर रहे प्रशंसा

जनसुनवाई के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार ने समस्या समाधान के नाम पर जनता को सिर्फ गुमराह किया. उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया. जनता को भाजपा की भजनलाल सरकार से उम्मीद हैं. जनता की समस्याओं का समाधान करना भाजपा सरकार का धर्म भी है और फर्ज भी.

मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त और अपराध मुक्त बनाना हमारा संकल्प है. साथ ही प्रदेश को विकास की दृष्टि से नंबर 1 प्रदेश बनाना भी हमारा ध्येय है. हम अपने इस संकल्प को पूरा करेंगे. भजनलाल सरकार संवेदनशील सरकार है और जनता के प्रति जवाबदेह है.

भरतपुर में जनसुनवाई के दौरान समस्या सुनते गृह राज्य मंत्री बेढम (Video ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को भरतपुर में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान के नाम पर लोगों को गुमराह किया और समस्याओं का समाधान नहीं किया. जनता को भजनलाल सरकार से उम्मीद है और हम उनकी समस्याओं के समाधान करा कर अपना धर्म निभाएंगे. मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त बनाएगी।

सर्किट हाउस में शनिवार को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने क्षेत्रवासियों की जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान जिले के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क और स्थानीय समस्याएं सामने आईं, जिनको सुनकर मंत्री जवाहर सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.

पढ़ें: मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले- राज्य के बजट की विपक्षी विधायक भी कर रहे प्रशंसा

जनसुनवाई के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार ने समस्या समाधान के नाम पर जनता को सिर्फ गुमराह किया. उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया. जनता को भाजपा की भजनलाल सरकार से उम्मीद हैं. जनता की समस्याओं का समाधान करना भाजपा सरकार का धर्म भी है और फर्ज भी.

मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त और अपराध मुक्त बनाना हमारा संकल्प है. साथ ही प्रदेश को विकास की दृष्टि से नंबर 1 प्रदेश बनाना भी हमारा ध्येय है. हम अपने इस संकल्प को पूरा करेंगे. भजनलाल सरकार संवेदनशील सरकार है और जनता के प्रति जवाबदेह है.

Last Updated : Sep 7, 2024, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.