उदयपुर. बाठेड़ा कला में राजस्थान के पहले होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का उद्घाटन असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और अवधेशानंद महाराज ने हवन यज्ञ के साथ किया. इस अवसर पर राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि इस तरह का वेलनेस सेंटर ग्रामीण इलाके में स्थापित किया गया है. जनजाति क्षेत्र में इस तरह के सेंटर खुलेंगे तो इसका सीधा लाभ इस क्षेत्र को मिलेगा.
राजबाग होलिस्टिक वेलनेस सेंटर के चेयरमैन राजेंद्र कुमार नलवाया व वाइस चेयरमैन योगेश कुमार ने बताया कि डॉ. श्याम नदुगले व उनकी टीम की देखरेख में इस सेंटर पर नॉन क्यूरेटिव व क्यूरेटिव बीमारियों का उपचार होगा. यह वेलनेस सेंटर राजस्थान में अपनी तरह का पहला व अनूठा सेंटर है, जिसका संचालन ट्रांस होटल एंड रिसोर्टस हैदराबाद के माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि व्यक्ति प्राकृतिक जीवन शैली अपनाते हुए प्राकृतिक औषधियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से किसी भी प्रकार की बीमारी में अधिकतम अच्छे परिणाम हासिल कर सकता है.
पढ़ें: अच्छे स्वास्थ्य के साथ अच्छी कमाई का जरिया बना योग, कॉरपोरेट नौकरी छोड़ कई बने योगा ट्रेनर
इस प्रकार की थैरेपी मिलेगी यहां: उन्होंने बताया कि यहां नेचुरोपैथी, योगा, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी, ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन जैसे एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर, कपलिंग थैरेपी, म्यूजिक थेरेपी आदि के माध्यम से यहां उपचार किया जाएगा. यहां 35 बीघा में 20 कॉटेज की फैसिलिटी है और 40 गेस्ट रह सकते हैं. भविष्य में 60 कॉटेज तक की फैसिलिटी विकसित की जाएगी. नलवाया ने बताया कि राजस्थान के पहले नेचर थेरेपी राजबाग प्लास्टिक वेलनेस सेंटर में सबसे पहले यहां आने वालों की बीएमआई मशीन से 40 पेज की रिपोर्ट निकाली जाएगी ताकि यह पता चल सके कि किस तरह की थैरेपी देनी है, कौन सा फूड देना है. यहां के रेस्टोरेंट में हर व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत मैन्यू तय होगा जो उनकी जरूरतों व बॉडी की रिक्वायरमेंट के अनुसार होगा.