ETV Bharat / state

मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और सीकर पर, 25 जिलों में 5 दिन होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी - Rajasthan Weather Update

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 7:44 PM IST

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और अति भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

राजस्थान मौसम विभाग
राजस्थान मौसम विभाग (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में इस सप्ताह के आखिर तक कई जिलों में अति भारी के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर होने और परसंचरण तंत्र में बदलने से अब कम दबाव का क्षेत्र झारखंड के ऊपर बना हुआ है. इसके कारण भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश में जारी रहेगी बारिश की गतिविधि : मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने भरतपुर जिले में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक लगातार पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में 25, 26, 27 और 28 जुलाई तक लगातार 5 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है.

पढ़ें. जानिए कब मिलेगी उमस से राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट - Weather Update

धौलपुर के सरमथुरा में बरसे मेघ : राज्य में मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश धौलपुर के सरमथुरा में 120 मिमी हुई है. इसके अलावा अलवर शहर में 66, बहादुरगढ़ में 96, राजगढ़ में 85, मालाखेड़ा में 56, सिलीसेढ़ में 50, जयसमंद में 43, थानागाजी में 42, बारां के छबड़ा में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, गुढ़ाचंद्रजी में 50, हनुमानगढ़ में गोलुवाला में 51, पल्लू में 50, जयपुर के शाहपुरा में 75, मारू की ढाणी में 45, खैरथल में 57 और मंडावर में 62 मिमी बारिश हुई है.

जयपुर. प्रदेश में इस सप्ताह के आखिर तक कई जिलों में अति भारी के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर होने और परसंचरण तंत्र में बदलने से अब कम दबाव का क्षेत्र झारखंड के ऊपर बना हुआ है. इसके कारण भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश में जारी रहेगी बारिश की गतिविधि : मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने भरतपुर जिले में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक लगातार पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में 25, 26, 27 और 28 जुलाई तक लगातार 5 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है.

पढ़ें. जानिए कब मिलेगी उमस से राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट - Weather Update

धौलपुर के सरमथुरा में बरसे मेघ : राज्य में मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश धौलपुर के सरमथुरा में 120 मिमी हुई है. इसके अलावा अलवर शहर में 66, बहादुरगढ़ में 96, राजगढ़ में 85, मालाखेड़ा में 56, सिलीसेढ़ में 50, जयसमंद में 43, थानागाजी में 42, बारां के छबड़ा में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, गुढ़ाचंद्रजी में 50, हनुमानगढ़ में गोलुवाला में 51, पल्लू में 50, जयपुर के शाहपुरा में 75, मारू की ढाणी में 45, खैरथल में 57 और मंडावर में 62 मिमी बारिश हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.