ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट, आज 31 जिलों में येलो अलर्ट, बीसलपुर बांध में आया इतना पानी - Rajasthan Weather Update

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 11:02 AM IST

प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के बाद बरसात का दौर जारी है. आने वाले 24 घंटे में एक और सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बनेगा, जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में इस हफ्ते के आखिर तक भारी बरसात की आशंका है. उधर, जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में भी जल स्तर 315 आरएल मीटर के पार पहुंच चुका है.

Rajasthan Weather Update
मौसम विभाग का अलर्ट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के बीच 31 जिलों में बरसात का दौर जारी है. बुधवार को अलवर के भिवाड़ी में 1 घंटे की बरसात में 6 इंच पानी गिरा तो जोधपुर में करीब 3 इंच बरसात हुई. प्रदेश में राजधानी जयपुर के साथ-साथ सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जोधपुर, जालौर और पाली जिले में कई जगह भारी बारिश हुई. शाहपुर जिले के कोटरी में सर्वाधिक 119 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा सवाई माधोपुर के देवपुरा में 117 एमएम, दौसा के लवाण में 90 एमएम, सिरोही में 90 एमएम, बांसवाड़ा में 86 एमएम, पाली में 81 एमएम, कोटा के लाडपुरा में 86 एमएम, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 73 एमएम, जोधपुर के तिवरी में 72 एमएम और चित्तौड़गढ़ में 57 एमएम बारिश हुई.

राजधानी जयपुर में जारी है बरसात : जयपुर में बुधवार रात से जारी बारिश का दौर रुक-रुक कर गुरुवार सुबह तक बरकरार है. 5 सितंबर की सुबह 7 बजे के आसपास राजधानी में एक बार फिर हल्की से मध्यम तेज बरसात ने जोर पकड़ लिया. इस दौरान झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मानसरोवर, अजमेर रोड, सांगानेर, बगरू, सोडाला, सी स्कीम, चार दिवारी क्षेत्र के अलावा सीकर रोड पर भी बादलों के बीच हल्की मध्यम बरसात जारी है.

पढ़ें. सिरोही में झमाझम बारिश का दौर जारी, लबालब हुए बांध, झरनों में आया पानी, देखिए वीडियो - RAIN IN SIROHI

बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक : बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बढ़ी है. बांध का गेज बढ़कर 315.08RL मीटर हो गया है. त्रिवेणी के गेज में भी लगातार इजाफा हो रहा है. त्रिवेणी नदी फिलहाल 4.10 मीटर के उफान पर बह रही है. इसी तरह पानी की आवक बनी रही, तो जल्द बांध के गेट खुल सकते हैं. बांध में कुल भराव क्षमता का 92.38% पानी आ चुका है. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. बांध से जयपुर, टोंक, अजमेर के करोड़ों लोगों को जल आपूर्ति होती है.

बीसलपुर बांध में  जल स्तर 315 आरएल मीटर के पार
बीसलपुर बांध में जल स्तर 315 आरएल मीटर के पार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर कलेक्टर ने देखी रामगढ़ बांध की पाल : बरसात के बीच बुधवार को जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रामगढ़ बांध की पाल पर पहुंचकर हालात देखे. इस दौरान उपखंड अधिकारी ललित मीणा भी मौजूद थे. कलेक्टर ने बांध के आसपास हुए अतिक्रमण का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग की ओर से पूर्व में अतिक्रमणकारियों को जारी नोटिस पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई. गौरतलब है कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जाने के बावजूद ना तो अवैध निर्माण हटे और न ही जल संसाधन विभाग और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए. रामगढ़ बांध के पास के झरनों के पानी और नाले के पानी के अवरोध और अतिक्रमण की बाधाओं को दूर करने के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. गंभीरी ने तोड़ी गंभीरता, बांध के 4 गेट खोले, नदी में छोड़ा पानी - Gambhiri Dam

बिजली गिरने से हुई मौत : जयपुर के सांगानेर इलाके में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे श्रमिक की बिजली गिरने से गिरने से मौत हो गई. मजदूर की शिनाख्त शिवशरण सिंह के रूप में हुई है. इसके अलावा जगतपुरा इलाके में भी एक शॉपिंग कांप्लेक्स के नजदीक बिजली के खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई. मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे के दौरान सांगानेर एयरपोर्ट पर 23 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की है.

उपखण्ड क्षेत्र में फिर एक्टिव हुआ मानसून : सवाई माधोपुर क्षेत्र में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के बाद खेतों में लगी फैसले पूरी तरह जलमग्न हो गईं हैं. इलाके में तिल, बाजरा, सोयाबीन और मूंग की फसल पर इस बारिश का असर नजर आ रहा है. जिले में उपतहसील क्षेत्र बहरावंडा कलां, बालेर, खंडार, छाण और नयापुरा क्षेत्र में बारिश जारी है. तेज बारिश के बाद सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग NH-552 पर जलभराव के चलते वाहन चालकों को हो परेशानी भी हो रही है.

जयपुर : राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के बीच 31 जिलों में बरसात का दौर जारी है. बुधवार को अलवर के भिवाड़ी में 1 घंटे की बरसात में 6 इंच पानी गिरा तो जोधपुर में करीब 3 इंच बरसात हुई. प्रदेश में राजधानी जयपुर के साथ-साथ सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जोधपुर, जालौर और पाली जिले में कई जगह भारी बारिश हुई. शाहपुर जिले के कोटरी में सर्वाधिक 119 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा सवाई माधोपुर के देवपुरा में 117 एमएम, दौसा के लवाण में 90 एमएम, सिरोही में 90 एमएम, बांसवाड़ा में 86 एमएम, पाली में 81 एमएम, कोटा के लाडपुरा में 86 एमएम, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 73 एमएम, जोधपुर के तिवरी में 72 एमएम और चित्तौड़गढ़ में 57 एमएम बारिश हुई.

राजधानी जयपुर में जारी है बरसात : जयपुर में बुधवार रात से जारी बारिश का दौर रुक-रुक कर गुरुवार सुबह तक बरकरार है. 5 सितंबर की सुबह 7 बजे के आसपास राजधानी में एक बार फिर हल्की से मध्यम तेज बरसात ने जोर पकड़ लिया. इस दौरान झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मानसरोवर, अजमेर रोड, सांगानेर, बगरू, सोडाला, सी स्कीम, चार दिवारी क्षेत्र के अलावा सीकर रोड पर भी बादलों के बीच हल्की मध्यम बरसात जारी है.

पढ़ें. सिरोही में झमाझम बारिश का दौर जारी, लबालब हुए बांध, झरनों में आया पानी, देखिए वीडियो - RAIN IN SIROHI

बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक : बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बढ़ी है. बांध का गेज बढ़कर 315.08RL मीटर हो गया है. त्रिवेणी के गेज में भी लगातार इजाफा हो रहा है. त्रिवेणी नदी फिलहाल 4.10 मीटर के उफान पर बह रही है. इसी तरह पानी की आवक बनी रही, तो जल्द बांध के गेट खुल सकते हैं. बांध में कुल भराव क्षमता का 92.38% पानी आ चुका है. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. बांध से जयपुर, टोंक, अजमेर के करोड़ों लोगों को जल आपूर्ति होती है.

बीसलपुर बांध में  जल स्तर 315 आरएल मीटर के पार
बीसलपुर बांध में जल स्तर 315 आरएल मीटर के पार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर कलेक्टर ने देखी रामगढ़ बांध की पाल : बरसात के बीच बुधवार को जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रामगढ़ बांध की पाल पर पहुंचकर हालात देखे. इस दौरान उपखंड अधिकारी ललित मीणा भी मौजूद थे. कलेक्टर ने बांध के आसपास हुए अतिक्रमण का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग की ओर से पूर्व में अतिक्रमणकारियों को जारी नोटिस पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई. गौरतलब है कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जाने के बावजूद ना तो अवैध निर्माण हटे और न ही जल संसाधन विभाग और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए. रामगढ़ बांध के पास के झरनों के पानी और नाले के पानी के अवरोध और अतिक्रमण की बाधाओं को दूर करने के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें. गंभीरी ने तोड़ी गंभीरता, बांध के 4 गेट खोले, नदी में छोड़ा पानी - Gambhiri Dam

बिजली गिरने से हुई मौत : जयपुर के सांगानेर इलाके में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे श्रमिक की बिजली गिरने से गिरने से मौत हो गई. मजदूर की शिनाख्त शिवशरण सिंह के रूप में हुई है. इसके अलावा जगतपुरा इलाके में भी एक शॉपिंग कांप्लेक्स के नजदीक बिजली के खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई. मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे के दौरान सांगानेर एयरपोर्ट पर 23 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की है.

उपखण्ड क्षेत्र में फिर एक्टिव हुआ मानसून : सवाई माधोपुर क्षेत्र में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के बाद खेतों में लगी फैसले पूरी तरह जलमग्न हो गईं हैं. इलाके में तिल, बाजरा, सोयाबीन और मूंग की फसल पर इस बारिश का असर नजर आ रहा है. जिले में उपतहसील क्षेत्र बहरावंडा कलां, बालेर, खंडार, छाण और नयापुरा क्षेत्र में बारिश जारी है. तेज बारिश के बाद सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग NH-552 पर जलभराव के चलते वाहन चालकों को हो परेशानी भी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.