जयपुर : प्रदेश के 21 जिलों में गुरुवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, धूप निकलने के साथ सर्दी से थोड़ी राहत मिली है और शीतलहर का असर कम हुआ है. बुधवार को प्रदेश में दिन के तापमान में 4 से 8 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य में 8 जनवरी के बाद वापस ठंडक ज्यादा होगी, जो बीते 10 सालों का ट्रैक रिकार्ड है यानी पारा 5 डिग्री के नीचे पारा आएगा.
5 जनवरी को नया तंत्र होगा प्रभाव : मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में रविवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से उत्तरी भागों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके पहले कल दिनभर जयपुर समेत कई शहरों में गलन भरी सर्दी का अहसास रहा. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड के तेवर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा असर दिखा रहे हैं, जबकि पश्चिमी राजस्थान का मौसम सामान्य के आसपास बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार जनवरी में कड़ाके की ठंड रहेगी. पहले सप्ताह में एक हलका विक्षोभ होने से तापमान में उतार-चढ़ाव होगा, जबकि दूसरे हफ्ते में ज्यादा सर्दी होगी. इसके बाद तीसरे सप्ताह में हालात सामान्य होंगे और चौथे सप्ताह से सर्दी में और कमी के आसार हैं.
पढ़ें. कोहरे के आगोश में राजस्थान, विजिबिलिटी हुई कम, लोग अलाव का ले रहे सहारा
ऐसा रहा मौसम का मिजाज : 1 जनवरी बुधवार को प्रदेश में पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखावाटी में एक बार फिर शीत लहर और कोहरे का असर देखा जा रहा है. बुधवार रात चूरू में 5.4 डिग्री, पिलानी में 5.5 और सीकर में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बीकानेर संभाग में भी ठंड प्रभावी रही, यहां गंगानगर में 5.3 और बीकानेर में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. कल रात माउंट आबू में 5 डिग्री, प्रतापगढ़ में 5.7 और वनस्थली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी जयपुर में कल रात का पारा 7.7 डिग्री पर था.
श्रीगंगानगर में सर्दी से हाल बेहाल : प्रदेश के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी अपनी चरम सीमा पर है. पिछले चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए, जिससे तापमान में गिरावट हुई है. गुरुवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई है. बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया.