ETV Bharat / state

कोहरे के आगोश में राजस्थान, विजिबिलिटी हुई कम, लोग अलाव का ले रहे सहारा - RAJASTHAN MAUSAM

पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. अब कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है.

कोहरे के आगोश में राजस्थान
कोहरे के आगोश में राजस्थान (ETV Bharat Rajasthan)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 9:17 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 11:03 AM IST

कोटा/भरतपुर/धौलपुर: पूरे प्रदेश में लगातार ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. इससे जनजीवन भी अस्त व्यस्त है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी कम होती जा रही है. कोटा में गुरुवार सुबह यह विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रह गई है. लोग ठंड से बचाव करने के लिए अलाव जलाकर बैठे हुए नजर आए. भरतपुर और धौलपुर में भी गुरुवार सुबह घने कोहरे ने दस्तक दी.

कोटा में इतना रहा तापमान : गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस था. यह गुरुवार सुबह 9.4 डिग्री सेल्सियस रह गया. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी. इससे पहले यह 17.7 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन 4 डिग्री गिरकर यह 13.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. इससे बुधवार पूरी रात भीषण ठंड जैसा माहौल बना रहा है. बुधवार को विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास थी, लेकिन इसमें गिरावट देखी गई है. यह 100 मीटर से कम ही है. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर नेशनल हाईवे पर जहां पर वाहनों की गति ज्यादा रहती है.

सर्दी का सितम (वीडियो ईटीवी भारत)
कोटा में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम
कोटा में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. मौसम विभाग ने बताया राजस्थान में कब बढ़ेगी ठंड, ऐसा रहा नए साल की रात का मौसम

भरतपुर में मौसम ने ली करवट : बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश के बाद गुरुवार सुबह पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में आ गया. यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा. ठंड और कोहरे के इस बढ़ते प्रभाव ने जनजीवन, पशु-पक्षियों और सड़क यातायात पर गहरा असर डाला है. सर्दी से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलते नजर आए. फिजिशियन डॉ. विवेक भारद्वाज ने ठंड से बचाव के लिए विशेष सतर्कता की सलाह दी है. बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को ठंड से अधिक खतरा रहता है. गर्म पेय पदार्थों का सेवन, घर के भीतर ही अधिक समय बिताने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर में बाजारों में सन्नाटा पसरा : जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का दौर लगातार चल रहा है. गुरुवार सुबह घने कोहरे ने दस्तक दी. सड़क मार्ग और हाईवे पर आवागमन की रफ्तार काफी कम हो गई है. 1 जनवरी को धौलपुर जिले में मौसम साफ हो गया था, लेकिन गुरुवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम में हो रहे विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज खराब चल रहा है. आगामी दिनों में शीत लहर के साथ कड़ाके की सर्दी देखने को मिल सकती है.

कोटा/भरतपुर/धौलपुर: पूरे प्रदेश में लगातार ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. इससे जनजीवन भी अस्त व्यस्त है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी कम होती जा रही है. कोटा में गुरुवार सुबह यह विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रह गई है. लोग ठंड से बचाव करने के लिए अलाव जलाकर बैठे हुए नजर आए. भरतपुर और धौलपुर में भी गुरुवार सुबह घने कोहरे ने दस्तक दी.

कोटा में इतना रहा तापमान : गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस था. यह गुरुवार सुबह 9.4 डिग्री सेल्सियस रह गया. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी. इससे पहले यह 17.7 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन 4 डिग्री गिरकर यह 13.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. इससे बुधवार पूरी रात भीषण ठंड जैसा माहौल बना रहा है. बुधवार को विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास थी, लेकिन इसमें गिरावट देखी गई है. यह 100 मीटर से कम ही है. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर नेशनल हाईवे पर जहां पर वाहनों की गति ज्यादा रहती है.

सर्दी का सितम (वीडियो ईटीवी भारत)
कोटा में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम
कोटा में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. मौसम विभाग ने बताया राजस्थान में कब बढ़ेगी ठंड, ऐसा रहा नए साल की रात का मौसम

भरतपुर में मौसम ने ली करवट : बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश के बाद गुरुवार सुबह पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में आ गया. यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा. ठंड और कोहरे के इस बढ़ते प्रभाव ने जनजीवन, पशु-पक्षियों और सड़क यातायात पर गहरा असर डाला है. सर्दी से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलते नजर आए. फिजिशियन डॉ. विवेक भारद्वाज ने ठंड से बचाव के लिए विशेष सतर्कता की सलाह दी है. बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को ठंड से अधिक खतरा रहता है. गर्म पेय पदार्थों का सेवन, घर के भीतर ही अधिक समय बिताने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर में बाजारों में सन्नाटा पसरा : जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का दौर लगातार चल रहा है. गुरुवार सुबह घने कोहरे ने दस्तक दी. सड़क मार्ग और हाईवे पर आवागमन की रफ्तार काफी कम हो गई है. 1 जनवरी को धौलपुर जिले में मौसम साफ हो गया था, लेकिन गुरुवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम में हो रहे विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज खराब चल रहा है. आगामी दिनों में शीत लहर के साथ कड़ाके की सर्दी देखने को मिल सकती है.

Last Updated : Jan 2, 2025, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.