कोटा : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का एक छात्र कोटा बैराज की पुलिया से गिर गया. घटना शनिवार शाम 7 बजे के आसपास हुई है. सूचना पर नगर निगम के गोताखोर चंगेज खान सहित पूरी टीम मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने छात्र को बाहर निकला. इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आरटीयू प्रबंधन और पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दी है.
कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी. फिलहाल छात्र बयान देने की स्थिति में नहीं है. छात्र गिरा है या फिर उसने छलांग लगाई है, इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. छात्र बैराज की पुलिया पर 19 नंबर के गेट के नजदीक गिरा था. यहां पर 100 फीट ऊंचाई से गिरने और चट्टानी एरिया होने से छात्र प्रियांशु वर्मा के पैर और शरीर पर जगह फ्रैक्चर हो गए हैं. इसके साथ ही सिर में भी चोट लगी है. फिलहाल छात्र बेहोश है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र आरटीयू में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहा है.
पढ़ें. पढ़ाई के तनाव में छात्रा ने दी जान, परिजनों ने दान की आंखें
कैसे पहुंचा यह भी संशय : कोटा बैराज पर कोविड-19 के बाद से ही आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इसके साथ ही समानांतर ब्रिज बन जाने के बाद यातायात भी उसी से गुजरता है, इसलिए वाहनों की एंट्री भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. इसके बाद कोई भी व्यक्ति बैराज पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की अनुमति के नहीं आ सकता है. दोनों तरफ से बैराज पर गेट बंद किए जाते हैं. ऐसे में प्रियांशु बैराज पर कैसे पहुंचा यह भी संशय है.