ETV Bharat / state

RPSC : शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई आरएएस मेंस परीक्षा, करीब 85 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल - RAS Mains Exam - RAS MAINS EXAM

RPSC RAS Mains Exam, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. 5 जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 85 फीसदी अभ्यर्थियोंने परीक्षा दी.

आरएएस मेंस परीक्षा 2023
आरएएस मेंस परीक्षा 2023 (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 7:45 PM IST

अजमेर : राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2023 रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. रविवार को भी दो पारी में परीक्षा का आयोजन 5 जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. परीक्षा में सुबह 9 से 12 बजे जनरल स्टडीज की पेपर में 85.03 फीसदी अभ्यर्थी उपास्थित हुए, जबकि दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के पेपर में 84.76 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. फिलहाल परीक्षा में कही भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना नही है.

परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा जिला मुख्यालय पर 72 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया. रविवार को जनरल स्टडीज तृतीय पेपर की परीक्षा 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियो को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया, जहां जांच के बाद अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया. यहां भी अभ्यार्थियों की वीडियोग्राफी की गई. इस पेपर के लिए कुल 19 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 16 हजार 457 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2 हजार 898 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पारी 2:30 से 5:30 बजे तक जनरल हिंदी और अंग्रेजी का पेपर हुआ. इस पेपर में भी 19 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे. इनमें 16 हजार 405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2 हजार 950 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- नंगे पैर दिया अभ्यर्थियों को प्रवेश, फसल बीमा और सूर्य मंदिर के साथ-साथ बजट पर भी पूछे प्रश्न - RPSC RAS ​​Mains Exam

अजमेर : पहली पारी में 84.66 और दूसरी पारी में 84.27 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. यहां कुल 2 हजार 588 अभ्यर्थी थे. इनमें से 2 हजार 191 ने परीक्षा दी, 397 अनुपस्थिति रहे, जबकि दूसरी पारी में 2 हजार 588 में से 2 हजार 181 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. 407 अनुपस्थित रहे.

जयपुर : पहली पारी में 84.47 फीसदी और द्वितीय पारी में 84.27 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. पहली पारी में 9 हजार 302 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि यहां कुल 11 हजार 012 कुल अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. यहां 1 हजार 710 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पारी में भी 9 हजार 277 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि इसमें भी 11 हजार 012 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इसमें 1 हजार 735 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

जोधपुर : पहली पारी में 86.30 फीसदी और द्वितीय पारी में 85.91 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. यहां पहली पारी में कुल 3 हजार 369 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जबकि 3 हजार 904 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठना था. परीक्षा में 535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पारी में 3 हजार 354 अभ्यर्थी परीक्षा ने परीक्षा दी. यहां कुल 3 हजार 904 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें 550 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- GS प्रथम पेपर शांतिपूर्ण सम्पन्न, अभ्यर्थी बोले- एक दिन में परीक्षा आयोजित करना आयोग की गलती - RPSC RAS Exam 2023

कोटा : पहली पारी में 86.82 फीसदी और द्वितीय पारी में 86.71 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इनमें पहली पारी में 751 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जबकि कुल 865 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. यहां 114 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पारी में 750 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 865 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें से 115 अभ्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

उदयपुर : पहली पारी में 85.60 फीसदी और दूसरी पारी में 85.60 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे. इनमें पहली पारी में 844 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 986 अभ्यर्थियों को यहां परीक्षा देनी थी. 142 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. दूसरी पारी में 843 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि यहा 986 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें 143 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-आरएएस मेंस परीक्षा आज से, 5 जिलों में 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे पेपर - RAS Mains Exam 2023

शनिवार को पहली और दूसरी पारी में अभ्यर्थियों की उपस्थिति : आरएएस मेंस परीक्षा 2023 के पहले दिन की पहली पारी में 16 हजार 689 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. 2 हजार 666 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. कुल 86.23 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. बता दें कि अजमेर में 85.70 फीसदी, जयपुर में 85.75 फीसदी, जोधपुर में 87.58 फीसदी, कोटा में 87.63 फीसदी और उदयपुर में 86.31 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पारी में जनरल स्टडीज द्वितीय के पेपर में 85.45 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक शांतिपूर्ण हुई.

परीक्षा के लिए 19 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 16 हजार 539 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 2 हजार 816 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. पांच जिलों में 72 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसमें अजमेर में 84.81 फीसदी, जयपुर में 85 फीसदी, जोधपुर में 86.73 फीसदी, कोटा में 86.94 फीसदी और उदयपुर में 85.80 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

अजमेर : राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2023 रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. रविवार को भी दो पारी में परीक्षा का आयोजन 5 जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों पर हुआ. परीक्षा में सुबह 9 से 12 बजे जनरल स्टडीज की पेपर में 85.03 फीसदी अभ्यर्थी उपास्थित हुए, जबकि दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के पेपर में 84.76 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. फिलहाल परीक्षा में कही भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना नही है.

परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा जिला मुख्यालय पर 72 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया. रविवार को जनरल स्टडीज तृतीय पेपर की परीक्षा 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियो को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया, जहां जांच के बाद अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया. यहां भी अभ्यार्थियों की वीडियोग्राफी की गई. इस पेपर के लिए कुल 19 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 16 हजार 457 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2 हजार 898 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पारी 2:30 से 5:30 बजे तक जनरल हिंदी और अंग्रेजी का पेपर हुआ. इस पेपर में भी 19 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे. इनमें 16 हजार 405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2 हजार 950 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- नंगे पैर दिया अभ्यर्थियों को प्रवेश, फसल बीमा और सूर्य मंदिर के साथ-साथ बजट पर भी पूछे प्रश्न - RPSC RAS ​​Mains Exam

अजमेर : पहली पारी में 84.66 और दूसरी पारी में 84.27 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. यहां कुल 2 हजार 588 अभ्यर्थी थे. इनमें से 2 हजार 191 ने परीक्षा दी, 397 अनुपस्थिति रहे, जबकि दूसरी पारी में 2 हजार 588 में से 2 हजार 181 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. 407 अनुपस्थित रहे.

जयपुर : पहली पारी में 84.47 फीसदी और द्वितीय पारी में 84.27 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. पहली पारी में 9 हजार 302 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि यहां कुल 11 हजार 012 कुल अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. यहां 1 हजार 710 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पारी में भी 9 हजार 277 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि इसमें भी 11 हजार 012 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इसमें 1 हजार 735 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

जोधपुर : पहली पारी में 86.30 फीसदी और द्वितीय पारी में 85.91 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. यहां पहली पारी में कुल 3 हजार 369 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जबकि 3 हजार 904 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठना था. परीक्षा में 535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पारी में 3 हजार 354 अभ्यर्थी परीक्षा ने परीक्षा दी. यहां कुल 3 हजार 904 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें 550 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- GS प्रथम पेपर शांतिपूर्ण सम्पन्न, अभ्यर्थी बोले- एक दिन में परीक्षा आयोजित करना आयोग की गलती - RPSC RAS Exam 2023

कोटा : पहली पारी में 86.82 फीसदी और द्वितीय पारी में 86.71 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इनमें पहली पारी में 751 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जबकि कुल 865 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. यहां 114 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पारी में 750 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 865 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें से 115 अभ्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

उदयपुर : पहली पारी में 85.60 फीसदी और दूसरी पारी में 85.60 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे. इनमें पहली पारी में 844 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 986 अभ्यर्थियों को यहां परीक्षा देनी थी. 142 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. दूसरी पारी में 843 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि यहा 986 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें 143 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-आरएएस मेंस परीक्षा आज से, 5 जिलों में 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे पेपर - RAS Mains Exam 2023

शनिवार को पहली और दूसरी पारी में अभ्यर्थियों की उपस्थिति : आरएएस मेंस परीक्षा 2023 के पहले दिन की पहली पारी में 16 हजार 689 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. 2 हजार 666 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. कुल 86.23 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. बता दें कि अजमेर में 85.70 फीसदी, जयपुर में 85.75 फीसदी, जोधपुर में 87.58 फीसदी, कोटा में 87.63 फीसदी और उदयपुर में 86.31 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पारी में जनरल स्टडीज द्वितीय के पेपर में 85.45 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक शांतिपूर्ण हुई.

परीक्षा के लिए 19 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 16 हजार 539 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 2 हजार 816 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. पांच जिलों में 72 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसमें अजमेर में 84.81 फीसदी, जयपुर में 85 फीसदी, जोधपुर में 86.73 फीसदी, कोटा में 86.94 फीसदी और उदयपुर में 85.80 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.