राजस्थान: बारिश के मौसम में सांपों के बाहर निकलने के मामले लगातार आ रहे हैं. कोटा शहर में 10 फीट लंबा एक अजगर भोजन की तलाश में सड़क पर आ गया. उसे रावतभाटा रोड स्थित सरस डेयरी के सामने वाले मार्ग पर देखा गया. वह सड़क क्रॉस कर रहा था. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने इस अजगर का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया गया.
कोटा में ऐसा ही एक दूसरा मामला देखा गया, जहां शहर के एक ही घर में तीन सांप निकले, जिनमें दो कोबरा के बच्चे भी शामिल थे. यह सांप आंवली रोजड़ी गांव में टांड़ पर बैठा हुआ था. सबसे पहले उनके घर में एक 3 फीट लंबा कोबरा नजर आया. यह कोबरा कमरे में बैठा हुआ था. इसको देखने के कुछ मिनट बाद ही रसोई में बर्तन के बीच दो छोटे सांप भी नजर आए. यह बर्तनों में खेल रहे थे और करीब एक-एक फिट लंबे थे. बाद में स्नेक कैचर ने तीनों को पकड़ा और उन्हें जंगल में छोड़ा गया.
पढ़ें : भोजन की तलाश में सड़क पर आया 10 फीट लंबा अजगर - a python rescued in kota
बाइक में कोबरा घुसने का मामला : वहीं, रंगपुर रोड स्थित सरस्वती कॉलोनी में बाइक में कोबरा घुसने का मामला सामने था. देवीलाल प्रजापति नामक व्यक्ति चाय पीने के लिए जय सिंह सरस्वती कॉलोनी में आया था. चाय पीते समय उन्होंने बाइक में कोबरा देखा. कोबरा को देखने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कोबरा को भगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में लोगों ने स्नेक कैचर को घटना की सूचना दी. इस पर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और बाइक की सीट को हटाकर सांप का रेस्क्यू किया.
पढ़ें : बाइक में जाकर बैठ गया ब्लैक कोबरा, फिर ऐसे बाहर निकाला, देखें VIDEO - Rescue of Black cobra
एक ऐसे ही मामले में पीएचईडी के अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट पर बेबी कोबरा पहुंच गया. यह कोबरा फिल्टर प्लांट पर संचालित मशीनों के पैनल पर था, जिनका ऑपरेट कर्मचारी करते हैं. अचानक से कर्मचारियों ने जैसे ही इस बेबी कोबरा को देखा तो उनकी सांसें थम गईं. वे इससे डर गए. इसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर को बुलाया और बेबी कोबरा का रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान कोबरा पैनल बॉक्स के अंदर प्रवेश कर गया, जिसे मुश्किल से पकड़ा गया और लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ा गया.
विकास द्विवेदी मामला : यूपी के फतेहपुर निवासी विकास द्विवेदी की घटना को भला कौन भूल सकता है, जिसे दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम में सांप ने आठवीं बार डसा. सपने में मिली मौत की धमकी के बाद विकास ने राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में शरण ले रखी थी. इस मामले में लोगों के अपने-अपने दावे सामने आए, लेकिन इस घटना पर पूरे देश की मीडिया की नजर रही.
सांपों का रोमांस : झालावाड़ जिले के पनवाड़ क्षेत्र के देवली-अरनिया स्टेट हाईवे से सटे खेत में सांपों का जोड़ा रोमांस करता नजर आया था. नाग-नागिन के इस रोमांस को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने वाहनों को रोक कर इस रोमांचित करने वाले दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. सांपों को एक दूसरे से लिपटा हुआ देख सड़क पर वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. इन सब बातों से बेखबर सांप का ये जोड़ा रोमांस के दौरान हवा में करीब एक मीटर तक सिर लहराते एक दूसरे से लिपटकर खड़ा नजर आया. सांपों का यह जोड़ा करीब एक घंटे तक एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करता रहा. काफी देर तक खेलने के बाद ये सांप जंगल की ओर चले गए.
पढ़ें : सांपों का रोमांस : ग्रामीण बोले- यह अच्छी बारिश होने का संकेत - Romance of Snake Pair